नई दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ बीजेपी- कांग्रेस में आरोप- प्रत्यारोप की जंग तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने पीएम मोदी के दामाद- दलाल वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर हमला बोला है। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री […]
नई दिल्लीः हरियाणा विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ बीजेपी- कांग्रेस में आरोप- प्रत्यारोप की जंग तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने पीएम मोदी के दामाद- दलाल वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन पर हमला बोला है। दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा था कि हरियाणा की पिछली सरकार में डीलर्स, दामाद और दलाल का काम होता था।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री से उम्मीद करता है कि देश तरक्की करे लेकिन पीएम की भाषा खराब होती जा रही है। क्योंकि मैं गांधी परिवार का हिस्सा हूं इसलिए हर चुनाव से पहले मुझे निशाना बनाया जाता है। मैंने किसी किसान के साथ कुछ गलत नहीं किया है। मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने खुद मुझे दो बार क्लीन चिट दी थी। मुझे ईडी में बुलाया गया, दो आयोग बनाए गए लेकिन कोर्ट ने कहा कि मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। इसके बावजूद मेरी कंपनी, डीएलएफ और कई लोगों को परेशान किया गया। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो मैं हरियाणा के लोगों को कितना रोजगार दे पाता।”
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पंडित जवाहरलाल नेहरू, सोनिया गांधी, इंदिरा गांधी, राहुल गांधी को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया जाता है। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा “अब तो केंद्रीय गृह मंत्री भी मेरे बारे में बात कर रहे हैं। चाहे वह मुझे दलाल कहें या दामाद, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने खुद सालों तक हरियाणा में कुछ नहीं किया इसलिए वह मेरा नाम लेकर मतदाताओं का मन बदलना चाहते हैं, लेकिन मतदाताओं ने अब मन बना लिया है कि इस बार भाजपा को हटाना है और कांग्रेस की सरकार बनानी है।”
ये भी पढ़ेः-आख़िर क्यों दर्ज होगी निर्मला सीतारमण पर FIR? जानें पूरा मामला
इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!