Robert Vadra Land Deal Case: भूमि आवंटन मामले में सीबीआई और ईडी की ओर से जांच का सामना कर रहे पूर्व हरियाणा सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोहरा पंचकुला स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. मामले की अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी.
पंचकुला. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता मोतीलाल वोहरा सहित अन्य आरोपी जमीन घोटाले से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में बुधवार को पंचकुला स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश हुए. पहला मामला असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का है, जिसकी अगली सुनवाई 5 मार्च को होगी. दूसरा मामला मानेसर जमीन घोटाले से जुड़ा है, जिसमें सीबीआई कोर्ट में ही इन सभी आरोपियों की पेशी हुई. इस मामले की सुनवाई कोर्ट 20 फरवरी को करेगा.
दरअसल भूमि आवंटन मामले में भूपिंदर हुड्डा ईडी और सीबीआई की ओर से जांच का सामना कर रहे हैं. हुड्डा पर सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाने का आरोप है. 25 जनवरी को सीबीआई ने हुड्डा के रोहतक स्थित आवास पर छापेमारी की थी. उस वक्त पूर्व सीएम घर पर ही मौजूद थे. दिसंबर में हरियाणा सरकार ने जमीन आवंटन घोटाला मामले में रॉबर्ट वाड्रा और हुड्डा के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. सीबीआई हुड्डा और वोहरा के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर चुकी है.
क्या है मामला: आरोप है कि 2005 में असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को गलत तरीके से भूमि आवंटन की गई थी. उस वक्त हुड्डा हरियाणा के सीएम थे. उन्होंने नेशनल हेराल्ड अखबार के लिए पंचकुला में नियमों को ताक पर रखकर एजेएल को भूमि आवंटित की. 2015 में बीजेपी की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने यह मामला सीबीआई के हवाले कर दिया. राज्य में सरकार बनने के बाद बीजेपी ने कई मामलों में जांच के आदेश दिए, जिनमें एजेएल भी शामिल था. भाजपा सरकार ने मई 2016 में विजिलेंस विभाग को रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. हुड्डा का नाम इसलिए आया क्योंकि अथॉरिटी में सीएम पदेन अध्यक्ष होते हैं.