Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Robbery: 40 किलो सोना-चांदी लूट कर बदमाशों ने खोल दी ज्वेलरी की दुकान, 14 की गिरफ्तारी

Robbery: 40 किलो सोना-चांदी लूट कर बदमाशों ने खोल दी ज्वेलरी की दुकान, 14 की गिरफ्तारी

पटना। वैशाली से लूट की एक अजीबो गरीब वारदात सामने आई है। दरअसल लुटेरों ने काफी अधिक मात्रा में सोने और चांदी की लूट की और उसको खपाने के लिए उनको ज्वेलरी की दुकान खोल दी। पिछले दिनों वैशाली जिले की ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी लूट का हैरान करने वाला खुलासा हुआ। दरअसल बदमाशों […]

Advertisement
Robbery
  • September 13, 2022 11:49 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। वैशाली से लूट की एक अजीबो गरीब वारदात सामने आई है। दरअसल लुटेरों ने काफी अधिक मात्रा में सोने और चांदी की लूट की और उसको खपाने के लिए उनको ज्वेलरी की दुकान खोल दी।

पिछले दिनों वैशाली जिले की ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी लूट का हैरान करने वाला खुलासा हुआ। दरअसल बदमाशों ने सोने चांदी की इतनी बड़ी लूट को अंजाम दिया था कि उसको खपाने के लिए नई ज्वेलरी की दुकान ही खोल दी। दुकान से करीब 40 किलो सोने और चांदी की बरामदगी की जा चुकी है।

गैंग के 14 सदस्य गिरफ्तार

बता दें कि बीते 2 जून को वैशाली के महुआ में एक बड़े ज्वेलरी शॉप से करोड़ो के जेवरात की लूट हुई थी। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और उनके हाथ सफलता लगी पुलिस ने लुटेरों के गैंग के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई सोने और चांदी के जेवरात में से भारी मात्रा में जेवरात बरामद कर लिया है। जांच के बाद पता चला कि लुटेरों ने लूटी गई सोने और चांदी के जेवरात को बेचने के लिए एक नई ज्वेलरी शॉप खोल ली थी और लूटी गई ज्वेलरी को अपनी दूकान में सजा रखा था।

महुआ के ज्वेलरी शॉप में हुई थी लूट

गौरतलब है कि बीते 2 जून को वैशाली जिले के महुआ में हुई ज्वेलरी शॉप से लुटेरों ने करोड़ों के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए थे। जब पुलिस इसकी जांच शुरू हुई तो कई हैरान करने वाला खुलासे हुए। इस बार लूट की वारदात के लिए लूटेरो ने कई अलग अलग लूटेरो की टीम का एक सिंडिकेट बनाया था और फिर इस बड़े घटना को अंजाम दिया।

समस्तीपुर में खोली ज्वेलरी की दुकान

लूट की वारदात में वैशाली पुलिस और STF ने वैशाली और समस्तीपुर से इस गैंग के 14 शातिर बदमाशो को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से 40 किलो लूटे गए चांदी और सोने के जेवरात को बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक एक लुटेरे ने इस माल को ठिकाने लगाने के लिए समस्तीपुर में एक नई ज्वेलरी शॉप खोली थी जहां से लूटी गई ज्वेलरी को बरामद कर लिया गया है।

Advertisement