कोटा: राजस्थान पुलिस ने 18 महीने से फरार लुटेरी दुल्हन को हिरासत में ले लिया है। बूंदी जिले के रायथल पुलिस ने महिला सहित उसके दो दलालों को गिरफतार किया है। लुटेरी दुल्हन ने बूंदी के महावीर शर्मा से शादी की थी और 4 दिन बाद ही 2 लाख 20 हजार रूपए लेकर फरार हो गई। महावीर ने महिला और उसके दो साथियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एक- एक हजार रूपए का इनाम भी रखा था।
आरोपी दुल्हन रितु वर्मा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी सपना शर्मा, सविता चावरे, लखन चौहान ने 14 फरवरी 2023 को महावीर शर्मा निवासी खटियाड़ी से शादी कराकर रितु वर्मा से 2 लाख 20 हजार रुपए ठग लिए। इसके बाद दुल्हन रितु वर्मा चार दिन में ही फरार हो गई।
थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि तकनीकी माध्यमों और मुखबिर नेटवर्क से सूचना मिली थी कि सभी आरोपी इंदौर शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाम बदलकर रह रहे हैं। बूंदी पुलिस ने इंदौर शहर के आजाद नगर थाने की मदद से सपना को ढूंढ निकाला। आजाद नगर थाने में लखन के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि इस नाम के एक व्यक्ति का बेटा दो दिन पहले मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पकड़ा गया था। पुलिस ने तत्काल उस पते पर पूछताछ की और लखन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
ये भी पढ़े–
दुनिया में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित देश, जानें कहां होता है सबसे ज्यादा यौन उत्पीड़न
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…