नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फेंस के दौरान दो पॉजिटिव ख़बर सुनाई। इसकी शुरुआत में सीएम केजरीवाल ने कहा- मैं आज दो पॉजिटिव खबर देने आया हूं। आगे मुख्यमंत्री कहते हैं – मैं पिछले कई सालों से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा था, जो अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। सीएम ने कहा- हम दिल्ली की सड़कों को अच्छा बनाना चाहते थे लेकिन अब दिल्ली की सड़को को साफ़, सुंदर और विश्वस्तरीय बनाने का पूरा प्लान तैयार है।
आपको बता दें, इस प्रोजेक्ट के तहत सारे फुटपाथ रिपेयर किए जाएंगे, सभी सड़कों-गड्ढों की मरम्मत की जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम दिल्ली की सड़कों को सुंदर बनाना चाहते हैं इसलिए हम PWD की 1400 किलोमीटर सड़क को सुंदर बनाने के अलावा उसे रिपेयर करेंगे। इन सड़कों के किनारे फुटपाथ रिपेयर करवाएं जाएंगे। बिजली खंबे , सब बे को रिपेयर करेंगे।
सीएम केजरीवाल ने कहा- इस प्रोजेक्ट के तहत सड़कों के गड्ढे रिपेयर किए जाएंगे। 20 मार्च के आसपास वर्क ऑर्डर होगा और 1 अप्रैल से इसपर काम होगा। इस काम के लिए दस साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा। वहीं मेंटेनेंस का जिम्मा कंपनी का होगा। सड़क के गड्ढे को 24 घंटे में ठीक करवाया जाएगा। हर 3 महीने में जेबरा क्रॉसिंग और सड़क की पेंटिंग की जाएगी। फुटपाथ और सड़कों को हफ्ते में तीन बार साफ़ करेंगे जिसके लिए मशीनें हायर की जा रही है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा- सड़क किनारे मौजूद पेड़ पौधे धोए जाएंगे। साथ ही डीप स्क्रबिंग मशीन लाई जाएगी। मेकेनिकल स्विपिंग के लिए 100 स्वाइपर को हायर किया जाएगा। 150 से अधिक स्प्रिंकलर और टैंकर हायर किए जाएंगे। 250 से अधिक एंटी स्मॉग गन हायर किए जाएंगे, जो छोटी सड़कों के लिए हर वार्ड में डिप्लोय होंगी। इसके लिए 10 साल का कॉन्ट्रेकट कंपनी को दिया जाएगा।पोस्टर बैनर को रोजाना हटाया जाएगा। साथ ही पेड़ पौधे लगाने के लिए भी 10 साल का कॉन्ट्रेक्ट दिया जाएगा। अगले 10 दिनों में कैबिनेट से प्रपोजल पास हो जाएंगे।
इस काम की निगरानी के लिए 3rd पार्टी को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए हेवी पैनल्टी भी लगाई जाएगी। साथ ही सेन्ट्रल शिकायत सेंटर भी होगा जहाँ आम लोग शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा- पहले साल में साढ़े 4 हजार करोड़ खर्च होंगे और फिर हर साल 2 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके अलावा दिल्ली सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक और पॉजिटिव खबर सुनाई, उन्होंने कहा- हम राजधानी में डी ई स्कूटर लेकर आ रहे हैं। द्वारका में 250 जगहों पर 1500 ई स्कूटर चलाए जाएंगे। ई स्कूटर के साथ हेलमेट भी मिलेगा। इसमें लोगों को खुद ही चलाना होगा। 250 लोकेशन में आप कहीं भी स्कूटर ड्राप कर सकेंगे। अग्रीमेंट के मुताबिक 4 महीने में 100 लोकेशन पर 500 स्कूटर आ जाएंगे. और 13 महीने में 250 लोकेशन पर 1500 स्कूटर आएँगे।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय बच्चन के हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है, उनके…
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…