Advertisement

Road Show: 6 अप्रैल को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में दिखेगी भारत की झलक

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतार दिया है. इसके साथ ही सियासी तापमान भी बढ़ गया है. गाजियाबाद में 29 लाख से ज्यादा मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी 6 अप्रैल को रोड शो करने आ रहे हैं. गाजियाबाद की सियासत का प्रमुख केंद्र […]

Advertisement
Road Show: 6 अप्रैल को गाजियाबाद में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में दिखेगी भारत की झलक
  • April 4, 2024 9:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव के मैदान में उतार दिया है. इसके साथ ही सियासी तापमान भी बढ़ गया है. गाजियाबाद में 29 लाख से ज्यादा मतदाताओं को साधने के लिए पीएम मोदी 6 अप्रैल को रोड शो करने आ रहे हैं.

गाजियाबाद की सियासत का प्रमुख केंद्र होने की वजह से अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक का स्थान रोड शो करने के लिए चुना गया है, यहां रोड किनारे बनी दुकानों और प्रतिष्ठानों में खरीदारी करने के लिए जिले के कोने-कोने से लोग आते हैं, यहां पर जिस पार्टी के पक्ष में माहौल बनता है उसका असर पूरे जिले में देखने को मिलता है।

साल 2022 में सीएम योगी ने किया था रोड शो

यही कारण है कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने भी यहां पर रोड शो किया और माहौल भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बना, जिसका नतीजा यह रहा कि गाजियाबाद की पांचों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने भारी मतों से जीत हासिल की।

6 अप्रैल को पीएम मोदी का रोड शो अंबेडकर रोड पर मालीवाड़ा चौक से शुरू होगा, वहीं आसपास की कॉलोनियों जटवाड़ा, कालका गढ़ी, मालीवाड़ा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है, इससे आगे वैश्य वर्ग के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, यहां अंबेडकर रोड के किनारे स्थित तुराब नगर मार्केट में खरीदारी करने के लिए रोजाना लोग आते हैं, यहां खरीदारी के साथ ही सुबह से चुनावी चर्चा भी शुरू होती है. यहां खरीदारी करने के लिए आने वाले लोग देर रात तक रुकती है. यही कारण है कि नाव के दौरान अधिकतर पार्टियों के चुनाव कार्यालय भी अंबेडकर रोड के निकट ही बनाए जाते हैं।

यह भी पढ़े-

कूच बिहार में आज PM मोदी और ममता बनर्जी आमने-सामने, जानें पूरा कार्यक्रम

Advertisement