मुंबई: महाराष्ट्र के बीड जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक चिकित्सक समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी है। थाना प्रभारी संतोष खेतमालस ने क्या कहा? पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे आष्टा फाटा में एक निजी […]
मुंबई: महाराष्ट्र के बीड जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक चिकित्सक समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी है।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब 6 बजे आष्टा फाटा में एक निजी बस मुंबई से बीड की तरफ जा रही थी. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने वाहन पर से स्पष्ट रूप से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गई. वहीं पुलिस ने पीड़ितों की सहायता के लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। वहीं आष्टी पुलिस थाना प्रभारी संतोष खेतमालस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों में से 4 बीड जिले के निवासी थे, जबकि एक यवतमाल जिले का रहने वाला था। वहीं इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
वहीं अधिकारी आगे बताया कि इसके अलावा बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे बीड में धामनगांव-अहमदनगर रोड पर अंभोरा में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस और ट्रक टकरा गई. इस हादेस में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। एंबुलेंस अहमदनगर की तरफ जा रही थी। उन्होंने बताया कि उसके चालक और दो अन्य लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एम्बुलेंस में मौजूद एक डॉक्टर ने अहमदनगर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन