नई दिल्ली : दिल्ली से दोस्तों के साथ बर्थडे मनाने के लिए कुल्लू मनाली जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि लड़के की कार ट्रक से टकरा गई, जिससे यह भयानक हादसा हुआ। इस दौरान एक लड़के की मौत हो गई, बाकी तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हुए.
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां दिल्ली से कुल्लू-मनाली जा रहे युवक की दुर्घटना में मौके पर ही हो गई. मिली जानकारी के अनुसार है कि मृत लड़के का कल बर्थडे है, वह अपने दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मनाली जा रहा था, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच में लगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नेशनल हाइवे पर हुआ है. बता दे, वो लड़का दिल्ली का रहने वाला था और वह अपने दोस्तों के साथ कार से मनाली घूमने जा रहा था. रास्ते में कार ट्रक से टकरा गई और यह दर्दनाक हादसा हो गया।
वहीं इस हादसे में दिल्ली निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद तुरंत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हादसे में घायल हुए युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक से कार टकराई है, ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ट्रक को अपने कब्ज़े में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कार का अगला शीशा चकनाचूर हो गया है। इस घटना से सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया। घटनास्थल पर आने-जाने वाले लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से हुआ है, उसने अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे पीछे आ रही कार से ट्रक टकरा गई।
Rakhi Sawant Marriage: अस्पताल में भर्ती मां, दूसरी बार बनी दुल्हन राखी सावंत
Rakhi Sawant Pregnant: क्या राखी सावंत मां बनने वाली हैं? मीडिया के सामने तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…