Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Road Accident: छपरा में 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, रोहिणी आचार्य के रोड शो से लौट रहे थे बाइक सवार

Road Accident: छपरा में 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, रोहिणी आचार्य के रोड शो से लौट रहे थे बाइक सवार

पटना। Chpara Road Accident: छपरा-मुजफ्फरपुर मेन रोड पर भेल्दी थाना के राजा चौक के पास रविवार की रात हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बता दें कि दो बाइक में हुई टक्कर से ये हादसा हुआ है। दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग बैठे थे। हादसे में एक बाइक से एक […]

Advertisement
Road Accident
  • April 8, 2024 1:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना। Chpara Road Accident: छपरा-मुजफ्फरपुर मेन रोड पर भेल्दी थाना के राजा चौक के पास रविवार की रात हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बता दें कि दो बाइक में हुई टक्कर से ये हादसा हुआ है। दोनों बाइक पर तीन-तीन लोग बैठे थे। हादसे में एक बाइक से एक और दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हुई है। छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टर ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की। तीनों के शव का पोस्टमार्टम कर दिया गया है।

रोहिणी आचार्य के रोड शो से लौट रहे थे

ऐसा बताया जाता है कि छपरा के दरियापुर में रविवार को रोहिणी आचार्य का रोड शो था। रोहिणी आचार्य के रोड शो के बाद एक बाइक पर सवार तीन युवक रात में लौट रहे थे और अपने घर जा रहे थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग ड्यूटी कर के घर जा रहे थे। इन दोनों बाइक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मृतकों की पहचान आकाश ठाकुर (19 साल), चंदन कुमार (20 साल) तथा धीरज कुमार (21 साल) के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में कहा जा रहा है कि मृतक आकाश, चंदन और ज्ञान चंद ये तीन लोग एक बाइक से गड़खा जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर धीरज, रोशन, बाबू साहब आरजेडी की उम्मीदवार और लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के रोड शो में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे थे।

लोगों ने सड़क पर किया हंगामा

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-722 पर आगजनी कर देर रात खूब हंगामा किया। लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Advertisement