जयपुर: लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है, पार्टी ने नागौर सीट से हनुमान बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने नागौर लोकसभा सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी, अब पार्टी ने इस सीट पर अपनी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।
वहीं नागौर सीट से टिकट मिलने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुझे आगामी लोकसभा चुनाव में नागौर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशित घोषित करने पर हृदय से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार और कांग्रेस का बहुत-बहुत धन्यवाद, देश में संवैधानिक व्यवस्थाओं की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर मजबूती से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंडिया गठन में शामिल हुई है, वहीं कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में नागौर सिट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी, अब यहां से आरएलपी ने हनुमान बेनीवाल को उम्मीदवार बनाया है।
आईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान पर यूपी की सियासत गरमा गई है.…
वायरल फुटेज में घटनास्थल पर सैकड़ों लोग दिखाई दे रहे हैं। पहाड़ के ढहते ही…
यूक्रेन के रूस पर हमले के बाद अब परमाणु युद्ध भी हो सकता है. दरअसल,…
60244 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा का परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी…
कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर लोगों को बांटने का आरोप लगाते हुए गिरिराज सिंह ने…
भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा संघर्ष हुआ है, जिसमें भारत ने एक बार फिर…