नोएडा। राष्ट्रीय लोकदल के नेता मदन भैया ने नोएडा के पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है. उन्होंने किसान आंदोलन के समय गिरफ्तार हुए किसानों को रिहा करने की मांग उठाई है. इस सिलसिले में उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नोएडा के पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
राष्ट्रीय लोकदल के नेता मदन भैया खतौली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने ग्रेटर नोएडा में अपनी मांगो को लेकर गिरफ्तार हुए किसानों के रिहा करने की मांग उठाई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमें वापस नहीं लिए गए और उनको रिहा नहीं किया गया तो रालोद पुलस प्रशासन और प्राधिकरण की ईंट से ईंट बजा देगा.
बता दें कि इस दौरान रालोद विधायक मदन भैया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गौतमबुद्धनगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कमिश्नर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. कमिश्नर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि किसानों पर दर्ज मुकदमों और उनकी उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए डीसीपी स्तर की जांच कमेटी बनाई जाएगी.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोक दल के नेताओं ने आंदोलन करने वाले किसानों को अपना समर्थन दिया है. वहीं विधायक मदन भैया ने कहा है कि जब तक किसानों के पक्ष में फैसला नहीं आ जाता, रालोद पीछे नहीं हटने वाला है.
संभल और वाराणसी के बाद अब बुलंदशहर जिले के खुर्जा में सालों से बंद पड़ा…
यह बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा, इसकी पिच को लेकर फैंस के मन में सवाल उठ…
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…