पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में बच्चियों से रेप की पुष्टि के बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया है. राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहने वाले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने फिर एक बार सीएम पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी एनडीए भगाओ, बेटी बटाओ साइकिल मार्च की शुरूआत पटना से करेगी जो गया में खत्म होगी.
साइकिल मार्च में राज्य सरकार की नाकामियों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि लोग महागठबंधन के समर्थन में इस मुहिम से जुड़ेंगे. साथ ही तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में बच्चियों से रेप पर कहा कि सरकार इस मामले से जुड़े शीर्ष अधिकारियों को बचा रही है जो इसमें शामिल थे. शेल्टर होम की खुदाई इसलिए शुरू हुई क्योंकि ये कोर्ट का आदेश था.
उन्होंने कहा कि विपक्ष इस मामले की सीबीआई जांच चाहता है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में शेल्टर होम में हुए बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है. साथ ही एक बच्ची न ये दावा किया था कि उसकी सहेली को पीट-पीटकर मार डालने के बाद जमीन में दफना दिया गया था. बच्ची के इस दावे के बाद से शेल्टर होम की खुदाई शुरू हो गई है.
इस मामले को लेकर पहले भी तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जो एनजीओ बालिका शेल्टर होम चला रही थी वह नीतीश कुमार के करीबी का था. जिसके बाद एक बार फिर तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण: 21 रेप की पुष्टि पर बोला सोशल मीडिया- नीतीश के बिहार में लौटा जंगलराज
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…