नई दिल्लीः आज,रविवार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की दिल्ली में दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में राजद के संगठन विस्तार पर चर्चा होनी है. वहीं इस बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की कयास भी लग रहे हैं. बता दें कि यह प्रस्ताव खुद बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिया था. इस बैठक में देशभर से पार्टी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अब तक इस बैठक में शामिल नहीं हुए है। गौरतलब है कि बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद से वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। खबर यह भी है कि सुधाकर सिंह ने यह इस्तीफा तेजस्वी यादव के कहने पर दिया था. अगर बात सुधाकर सिंह की करें, तो लगातार अपने विभाग के अधिकारियों पर कारवाई करने की मांग कर रहे थे, जिससे शीर्ष नेतृत्व में उनके प्रति नाराजगी बढ़ रही थी.
पहले दिन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। वहीं सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी का सामान्य अधिवेशन होना है, जहां लालू प्रसाद यादव को औपचारिक रूप से राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा.
दिल्ली में हो रहे राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। मंच पर लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत रामचंद्र पूर्वे, श्याम रजक, शिवानंद तिवारी,अब्दुल बारी सिद्दीकी, झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांति सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़ेः
Samsung Galaxy A04s: सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A04s, जाने इस स्मार्टफोन की खूबियां
Moto E32: भारतीय बाजार में Motorola ने किया बजट में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
Rafael Nadal: 36वें वर्ष में पहली बार पिता बने राफेल नडाल, जीते हैं 22 ग्रैंड स्लैम का खिताब
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…