पटना. बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़ा बेटे तेजप्रताप ने महुआ जिले में ‘टी विद तेज प्रताप’ कैंपेन की शुरूआत की. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा साल 2014 में चलाए गए ‘चाय पर चर्चा’ कैंपेन पर चुटकी भी ली. तेजप्रताप ने कहा कि मोदी जी को चाय कहां नसीब होगी? जब हम दूध ही नहीं देंगे. ‘टी विद तेज प्रताप’ कैंपेन की शुरुआत कर तेज प्रताप ने महुआ जिले के लोगों से मिलकर उनकी परेशानियां सुनी.
गौरतलब है कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जनता से जुड़ने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘चाय पर चर्चा’ नाम से कैंपेन की शुरूआत की थी. उसी तरह बीते सोमवार को बिहार के पूर्व स्वाथ्य मंत्री तेज प्रताप ने महुआ जिले में ‘दी विद तेज’ कैंपेन की शुरुआत की. तेज प्रताप ने पीएम मोदी की चाय पर चर्चा पर कहा कि मोदी जी की चाय पे चर्चा का क्या करना है? मोदी जी को चाय कहां नसीब होगा? ‘दूध हम देंगे नहीं उन्हें तो चाय कहां से मिलेगी उनके, बनाते रह जाएंगे चाय.’
दरअसल, उत्तर भारत के राज्यों में यादव जाति के काफी संख्या में लोग दूध का कारोबार या पशुओं का पालते हैं. वहीं हिंदू धर्म के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने यादव जाति के परिवार में जन्म लिया था. बता दें कि बीते सोमवार को ‘टी विद तेज प्रताप’ कैंपेन की शुरुआत के बाद तेज प्रताप ने पू्रे कार्यक्रम को लेकर ट्वीट कर कई फोटो भी शेयर किए. इसके साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘टी विद तेज प्रताप एट महुआ कार्यक्रम के अंतर्गत आज अपने कर्मभूमि में लगातार 7 घंटे भ्रमण किया, कहीं चाय के साथ विकास की चर्चा तो कहीं कुर्सी लगाकर आमजनों की शिकायतें सुन उसे तत्काल निवारण करने का हर संभव प्रयास किया.’
बिहारः राबड़ी देवी के घर के बाहर लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने लिखवाया- नो एंट्री नीतीश चाचा
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…