पटना:बिहार के बेगुसराय में महापर्व छठ के मौके पर राजद नेता सह मुखिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राजद नेता बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं चेरिया बरियारपुर प्रखंड के सकरवासा पंचायत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और डांस के लिए बार गर्ल्स को भी बुलाया गया था. इस दौरान मुखिया जी ने भोजपुरी गाने समेत कई गानों पर बार बालाओं के साथ डांस किया.
बार बालाओं के साथ मुखिया जी का वीडियो सामने आने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह गलत नहीं है. वह समारोह का उद्घाटन करने पहुंचे थे. वहीं इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की तदाद में लोग मौजूद थे. हालांकि, अश्लील गानों पर लड़कियों के साथ सर को डांस करते हुए देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वहीं, लोगों का कहना है कि छठ महापर्व आस्था का प्रतीक है और इस मौके पर इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है.
वहीं, इस मामले में सह प्रमुख का कहना है कि वह पिछले 15-20 वर्षों से ऑर्केस्ट्रा से जुड़े हुए हैं और कार्यक्रम के दौरान जब लोगों ने उनसे डांस करने का अनुरोध किया तो उन्होंने थोड़ा डांस किया. इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है. वहीं डांस के दौरान किसी ने मुखिया का कुर्ता भी फाड़ दिया. फिलहाल राजद नेता के इस वीडियो पर पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता का लड़कियों के साथ अश्लील गानों पर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ हो. इससे पहले भी कई बार नेता जी के अश्लील वीडियो सामने आ चुके हैं.
अभी कुछ दिन पहले ही राज्य के मुजफ्फरपुर से नेता जी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह बार बालाओं के साथ अश्लील हरकतें कर रहे थे. इस वीडियो में लड़कियां माधोपुर सुस्ता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सैफ अली की गोद में बैठकर बार-बार डांस कर रही थीं. जब उनसे वीडियो के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे पुराना बताया और कहा कि कुछ लोग बार-बार लड़कियों को उनकी गोद में बिठाते थे. ये सब सिर्फ मुझे बदनाम करने के लिए किया गया.
ये भी पढ़ें: लालू यादव को JDU की तरफ से मिला करारा जवाब, चुनाव जीतने के लिए लगाया ऐड़ी-चोटी का जोर
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…