पटना. राजनीतिक छवि के साथ-साथ अपनी आकर्षक छवि से लोगों को इंप्रेस कर लेने वाले आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव शादी तो करेंगे लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के बाद. दरअसल सभी राज्यों के राजनीतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर चुके हैं. ऐसे में बिहार में विपक्ष का चेहरा तेजस्वी यादव भी चुनावी तैयारियों में लगे हुए हैं. यही वजह है कि बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रहे लालू और राबड़ी देवी के लाल अभी शादी के बंधन में नहीं बंधना चाह रहे हैं.
तेजस्वी से जब पूछा गया कि तेज प्रताप की शादी के बाद घर में उनकी शादी के काफी प्रस्ताव आए होंगे. राजनीतिक सभाओं में भी कई ऑफर आते होंगे, वहीं एक बार तो एक मंहत ने ही उन्हें स्टेज पर ही रिश्ते दिखाने शुरू कर दिए थे. सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा, हां मुझे शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं लेकिन मैं लोकसभा चुनाव के बाद ही शादी करूंगा. तेजस्वी ने कहा कि एक व्यक्ति को शादी के बाद हनीमून के लिए भी समय चाहिए होता है. ऐसे में चुनावी माहौल में कहां से समय मिलेगा.
बता दें कि लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी पिता के जेल जाने के बाद पार्टी की कमान संभाल चुके हैं. जब राज्य में आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन था तो उस दौरान नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री और तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि कुछ समय पहले नीतीश कुमार ने लालू की पार्टी से अपना नाता तोड़कर बीजेपी से जोड़ लिया. जिसके बाद से तेजस्वी सूबे में विपक्षी दल का मुख्य चेहरा बन गए. जबकि नीतीश एक बार फिर सीएम और भाजपा के सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनें.
चेतन भगत ने तेजस्वी यादव को भारत का सबसे बहादुर राजनेता बताया, क्यों ?
मता बनर्जी की TMC ने AAP को समर्थन देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल…
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…