राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस समारोह में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'हो सकता है कि बीजेपी हमारे चाचा (नीतीश कुमार) को आखिरी में आकर धोखा दे और लोकसभा का चुनाव और बिहार का चुनाव एक समय पर हो जाए तो तैयार रहिए.' समारोह के दौरान तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को मुकुट भी पहनाया.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरजेडी के 22वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि ऐसा हो सकता है कि बीजेपी मुख्यमंत्री को धोखा दे. इस स्थिति में उन्होंने आरजेडी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा.
तेजस्वी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हो सकता है कि बीजेपी हमारे चाचा (नीतीश कुमार) को आखिरी में आकर धोखा दे और लोकसभा का चुनाव और बिहार का चुनाव एक समय पर हो जाए तो तैयार रहिए.’ इस दौरान तेजस्वी ने मंच से जेडीयू के महागठबंधन में शामिल होने की खबरों का खंडन करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने इस पर कहा, ‘कुछ लोग ऐसा दिखाना चाहते हैं कि जब तक जेडीयू की महागठबंधन में वापसी नहीं हो जाती, बीजेपी हारेगी नहीं. लेकिन मैं साफ करना चाहता हूं कि बिहार में बीते दिनों हुए कई उपचुनावों में उनकी (बीजेपी-जेडीयू) की करारी हार हुई है.’
आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को मुकुट भी पहनाया. तेजस्वी ने तेज प्रताप के पैर छुए. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा कि कुछ लोग हमारे परिवार के बीच दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे. इससे पहले तेज प्रताप ने तेजस्वी से अनबन की सभी खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि तेजस्वी उनके जिगर का टुकड़ा है और उनके माता-पिता का आशीर्वाद दोनों के साथ है. दो दिन पहले तेज प्रताप ने अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के बाहर नीतीश कुमार की नो एंट्री वाले पोस्टर भी चस्पा किए थे.
समस्त देशवासियों को @RJDforIndia के 22वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।
हम संकल्प लेते है कि वंचितो, उपेक्षितों, ग़रीबों, किसानों और युवाओं के हितों के लिए जारी लड़ाई को निरन्तर रख हम एक विकसित, शांतिप्रिय और समतामूलक समाज का निर्माण करेंगे। #HappyBirthdayRJD pic.twitter.com/sQlYPpm3wB
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 5, 2018
RJD 22वां स्थापना दिवस: तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को पहनाया मुकुट, तेजस्वी ने छुए बड़े भाई के पांव