आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. मंगलवार सुबह उन्होंने अपनी मां राबड़ी देवी के आवास (10 सर्कुलर रोड, पटना) के गेट पर 'नो एंट्री नीतीश चाचा' का पोस्टर लगा दिया. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन कर उनका हाल जाना था. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के सभी दरवाजे बंद हो गए हैं.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मंगलवार सुबह अपनी मां राबड़ी देवी के आवास के गेट पर ‘नो एंट्री नीतीश चाचा’ का पोस्टर लगा दिया. तेज प्रताप ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जल्द ही वह अपनी मां के घर के बाहर ‘नो एंट्री नीतीश चाचा’ लिखा एक बड़ा बोर्ड भी लगवाएंगे.
तेज प्रताप ने कहा, ‘जब नीतीश चाचा को 10 सर्कुलर रोड, पटना (राबड़ी देवी का आवास) स्थित हमारे घर में भी नहीं घुसने दिया जाएगा तो महागठबंधन में उनकी एंट्री कैसे संभव हो सकती है. उनकी एंट्री ना तो हमारे घर में और ना ही महागठबंधन में मुमकिन है.’ बता दें कि हाल ही में नीतीश कुमार ने लालू यादव को फोन कर उनका हाल जाना था. जिसके बाद लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए सभी दरवाजे बंद हो गए
हैं.
तेज प्रताप ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘सोमवार को बीजेपी और आरएसएस ने मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया था. बिहार की जनता के बीच मेरी बढ़ती लोकप्रियता को देख नीतीश चाचा और सुशील मोदी चाचा घबराए हुए हैं. उन्होंने ही मेरा फेसबुक अकाउंट हैक कराया था. अब मैं केस भी दर्ज कराऊंगा.’ बताते चलें कि सोमवार शाम तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया था.
उस पोस्ट में तेज प्रताप ने राजनीति से संन्यास लेने, मां राबड़ी देवी से नाराजगी जाहिर करते हुए आरजेडी नेताओं पर निशाना साधा था. तेज प्रताप ने लिखा था कि उनकी ही पार्टी के नेता उन्हें जोरू का गुलाम बताते हैं. चंद मिनटों बाद पोस्ट डिलीट हो गया. तेज प्रताप ने बीजेपी और आरएसएस पर उनका अकाउंट हैक करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इससे पहले एक आरएसएस कार्यकर्ता उनके पिता लालू यादव का फेसबुक अकाउंट भी हैक कर चुका है. उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की भी बात कही थी.