देहरादून। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर सोमवार को बेमर के पास एक आर्मी का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी सामने आते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में लग गई है। वहीं इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन […]
देहरादून। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर सोमवार को बेमर के पास एक आर्मी का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। घटना की जानकारी सामने आते ही पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में लग गई है। वहीं इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आई है। ट्रक सड़क पर पलटने से पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उस दौरान ट्रक में दो लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति के घायल होने की खबर मिली है। घायल का उपचार नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि हमारी टीम को हादसे की सूचना मिली थी। जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम और पुलिस तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-