Inkhabar logo
Google News
विदेशी लड़की के साथ रिक्शावाले ने की शर्मनाक हरकत, वायरल पोस्ट पर हो रही हैं थू-थू

विदेशी लड़की के साथ रिक्शावाले ने की शर्मनाक हरकत, वायरल पोस्ट पर हो रही हैं थू-थू

नई दिल्ली : भारत में मेहमानों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. अतिथि देवो भव: इसी सोच के साथ भारत में टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाता है. जब कोई विदेशी भारत धूमने आए तो यहां से अच्छी यादें वापस लेकर लौटे मगर कभी-कभी कुछ पर्यटकों को यहां के लोगों के दूारा बदसलूकी का सामना भी करना पड़ता है, जिसका देश की छवि पर असर पड़ता हैं. सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला है. बता दें कि दिल्ली के एक रिक्शा वाले ने विदेश से आई दो लड़कियों को ठग लिया. विदेशी लड़कियों ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है.

क्या है पूरा मामला

दिल्ली धूमने आई सिंगापुर की ट्रैवल व्लॉगर सिल्विया चान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. सिल्विया ने विडियो में बताया कि दिल्ली घूमने को दौरान उन्हें एक ऐसा रिक्शावाले मिला. जिसने उनके साथ स्कैम किया. सिल्विया ने कहा कि रिक्शावाले ने पहले 100 रुपये में जामा मस्जिद से लाल किला ले जाने की बात कही, लेकिन बाद में 6000 रुपयों की डिमांड करने लगा.
सिल्विया ने कहा कि न चाहते हुए भी उन्हें रिक्शा वाले को पैसे देना पड़ा. उन्होंने अपने वीडियो में यह बताया कि वह लोकल चालकों का समर्थन करती हैं, लेकिन इस तरह की घटनाओं के वजह से वह Uber जैसी सेवाओं को ज्यादा सेफ मानती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chan Sylvia | Courage + Life Coach (@sylsyl.chan)

वीडियो को देखकर लोगों को आया गुस्सा

26 जुलाई को हुई यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिख कि भारतीय होने के नाते हम माफी मांगते हैं. ऐसे लोगों से भारत का नाम खराब होता है. पर हर कोई ऐसा नहीं होता है .हम मेहमानों को भगवान का दर्जा देते हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, आपके साथ जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम शर्मिदा हैं

ये भी पढ़े : जो करना है कर लो आएगा तो मोदी ही…शाह ने 2029 को लेकर कर दी भविष्यवाणी

Tags

delhisocial mediaViral video
विज्ञापन