• होम
  • राज्य
  • यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम के सपोर्ट में उतरीं Richa Chadha, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, ट्रोल करने वाले हो गए चुप

यूपी बोर्ड टॉपर प्राची निगम के सपोर्ट में उतरीं Richa Chadha, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब, ट्रोल करने वाले हो गए चुप

यूपी: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देती हैं. अब उन्होंने यूपी बोर्ड की टॉपर यानी की प्राची निगम के सपोर्ट में एक ट्वीट किया. साथ ही जो उनको ट्रोल कर रहे थें तो उन्होंने […]

Richa Chadha came out in support of UP Board topper Prachi Nigam, the actress gave such an answer that the trollers became silent.
inkhbar News
  • April 28, 2024 9:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

यूपी: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चढ्ढा अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय देती हैं. अब उन्होंने यूपी बोर्ड की टॉपर यानी की प्राची निगम के सपोर्ट में एक ट्वीट किया. साथ ही जो उनको ट्रोल कर रहे थें तो उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दे दिया है. दरअसल यूपी बोर्ड की 10 वीं परीक्षा में टॉप करने वाली प्राची निगम वही है, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वजह से नहीं कि उन्होंने यूपी बोर्ड में टॉप की है, बल्कि लोग तो अभी भी कंफ्यूज में है की वह लड़का है या फिर लड़की.

बीबीसी को इंटरव्यू दिया

बता दें कि प्राची ने बीबीसी को दिए गए इंटरव्यू में ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर मेरे एक दो नंबर कम आते तो मैं फेमस नहीं होती तो शायद सही रहता. मुझे अपने चेहरे पर उगे बालों का एहसास पहली बार तब हुआ जब मैं स्कूल बोर्ड में जब टॉप की थी. ऐसे में ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर के प्राची का सपोर्ट किया.

 

 

प्राची का हौसला बढ़ाया

 

ऋचा चड्ढा ने प्राची का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि आपके दिमाग, आपकी अचीवमेंट से जलने वाले लोग ही इस तरह का काम करते हैं. आप उन्हें इग्नोर करें. एक दिन आपसे ही नौकरी मांगने के लिए आएंगे. आपने बहुत ही अच्छा किया है और हम सब को आप पर गर्व है. वहीं ऋचा चड्ढा का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

ये भी पढ़ें: दूल्हे ने कर दिया दुल्हन के साथ कुछ ऐसा, वीडियो हुआ वायरल, कहने लगे क्या सच में ऐसा होता है…

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी फिर हुई चोटिल, हेलीकॉप्टर में चढ़ते वक्त लड़खड़ाकर गिर पड़ी, आखिर इस हादसे के पीछे किसका हाथ?