लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि यहां सपा नेता रुचि वीरा सपा के सिंबल पर नामांकन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर गईं हैं। पार्टी की तरफ से रुचि वीरा ही मुरादाबाद सीट से आधिकारिक उम्मीदवार होंगी। नामांकन के लिए डीएम […]
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि यहां सपा नेता रुचि वीरा सपा के सिंबल पर नामांकन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर गईं हैं। पार्टी की तरफ से रुचि वीरा ही मुरादाबाद सीट से आधिकारिक उम्मीदवार होंगी। नामांकन के लिए डीएम ऑफिस जाते समय रुचि वीरा ने कहा कि वो नामांकन के बाद वार्ता करेंगी।
एसटी हसन को लेकर सवाल के जवाब पर रुचि वीरा ने कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं। हसन का टिकट कटने के सवाल पर रुचि ने कहा कि मुझे इसके बारे में नहीं पता है। आप यह उनसे पूछिए। पार्टी द्वारा उनको नामांकन से रोके जाने के सवाल पर रुचि ने कहा कि मैं नामांकन कराने जा रहीं हूं और मुझे किसी ने नहीं रोका है।