रायपुर: दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक करने वाली सनकी प्रेमिका को छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव के बारह सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग के बाद ये पूरा मामला सामने आया जहां आरोपी प्रेमिका जेल भेजी जा चुकी है.
दरअसल मामला भानपुरी क्षेत्र के आमाबाल गांव से सामने आया है. जहां 23 साल की आरोपी युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दस साल पहले उसकी मुलाकात डमरु बघेल नाम के युवक से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला लेकिन डमरू ने युवती से विवाह करने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार वह युवती को विवाह करने का विश्वास दिलाकर उसके साथ शोषण भी करता रहा. दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही लेकिन दोनों की शादी नहीं तय हो पाई. इसके बाद संबंधित युवक की शादी तय हो गई जिसकी जानकारी मिलते ही युवती ने डमरू को फ़ोन किया. जब युवक ने आरोपी प्रेमिका का फ़ोन नहीं उठाया तो उसने खतरनाक साजिश रचने का प्लान बना लिया.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि प्रेमिका ने युवक के फ़ोन ना उठाने के बाद क्राइम पेट्रोल देखा और उसपर तेज़ाब फेंकने का प्लान बनाया. प्रेमिका ने अपने प्रेमी से बदला लेने के लिए 19 मई को चुपचाप मिर्ची बाड़ी में काम करने के दौरान डिब्बे में एसिड भर लिया. इसके बाद वह डमरू के विवाह समारोह में पहुंची.
समारोह के दौरान लाइट चले जाने से वहाँ अंधेरा हो गया जिसके बाद सनकी प्रेमिका ने एसिड के डिब्बे का ढक्कन खोल कर मौका पाते ही प्रेमी के ऊपर एसिड फेंक दिया. इसके बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई लेकिन इस बीच सनकी प्रेमिका बचकर निकलने में कामयाब हो गई. जब गांव में लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो युवती पर शक किया गया. पूछताछ के बाद युवती ने अपना गुनाह कबूल लिया. धारा 326 के तहत युवती पर मामला दर्ज़ किया गया था.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…