छत्तीसगढ़: क्राइम पेट्रोल देखकर लिया बेवफाई का बदला, प्रेमिका ने दूल्हा-दुल्हन पर फेंका एसिड

रायपुर: दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक करने वाली सनकी प्रेमिका को छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव के बारह सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग के बाद ये पूरा मामला सामने आया जहां आरोपी प्रेमिका जेल भेजी जा चुकी है. सीसीटीवी में हुआ खुलासा दरअसल मामला भानपुरी क्षेत्र के आमाबाल गांव से सामने आया […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: क्राइम पेट्रोल देखकर लिया बेवफाई का बदला, प्रेमिका ने दूल्हा-दुल्हन पर फेंका एसिड

Riya Kumari

  • April 24, 2023 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: दूल्हा-दुल्हन पर एसिड अटैक करने वाली सनकी प्रेमिका को छत्तीसगढ़ के बस्तर में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गांव के बारह सीसीटीवी फुटेज की चेकिंग के बाद ये पूरा मामला सामने आया जहां आरोपी प्रेमिका जेल भेजी जा चुकी है.

सीसीटीवी में हुआ खुलासा

दरअसल मामला भानपुरी क्षेत्र के आमाबाल गांव से सामने आया है. जहां 23 साल की आरोपी युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दस साल पहले उसकी मुलाकात डमरु बघेल नाम के युवक से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चला लेकिन डमरू ने युवती से विवाह करने से इनकार कर दिया. जानकारी के अनुसार वह युवती को विवाह करने का विश्वास दिलाकर उसके साथ शोषण भी करता रहा. दोनों के बीच लगातार बातचीत होती रही लेकिन दोनों की शादी नहीं तय हो पाई. इसके बाद संबंधित युवक की शादी तय हो गई जिसकी जानकारी मिलते ही युवती ने डमरू को फ़ोन किया. जब युवक ने आरोपी प्रेमिका का फ़ोन नहीं उठाया तो उसने खतरनाक साजिश रचने का प्लान बना लिया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि प्रेमिका ने युवक के फ़ोन ना उठाने के बाद क्राइम पेट्रोल देखा और उसपर तेज़ाब फेंकने का प्लान बनाया. प्रेमिका ने अपने प्रेमी से बदला लेने के लिए 19 मई को चुपचाप मिर्ची बाड़ी में काम करने के दौरान डिब्बे में एसिड भर लिया. इसके बाद वह डमरू के विवाह समारोह में पहुंची.

फरार हो गई प्रेमिका

समारोह के दौरान लाइट चले जाने से वहाँ अंधेरा हो गया जिसके बाद सनकी प्रेमिका ने एसिड के डिब्बे का ढक्कन खोल कर मौका पाते ही प्रेमी के ऊपर एसिड फेंक दिया. इसके बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई लेकिन इस बीच सनकी प्रेमिका बचकर निकलने में कामयाब हो गई. जब गांव में लगे सीसीटीवी खंगाले गए तो युवती पर शक किया गया. पूछताछ के बाद युवती ने अपना गुनाह कबूल लिया. धारा 326 के तहत युवती पर मामला दर्ज़ किया गया था.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement