स्टॉक मार्केट का चस्का रिटायर CA को पड़ा भारी, गंवा दिए दो करोड़ रुपये

नई दिल्ली: आए दिनों साइबर फ्रॉड के मामले सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. इसमें रिटायर CA को करीब दो करोड़ रुपये का झटका लगा है. WhatsApp से इस कहानी की शुरुआत हुई है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 14 मई को गुजरात के अहमदाबाद साइबर […]

Advertisement
स्टॉक मार्केट का चस्का रिटायर CA को पड़ा भारी, गंवा दिए दो करोड़ रुपये

Deonandan Mandal

  • May 20, 2024 5:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आए दिनों साइबर फ्रॉड के मामले सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. इसमें रिटायर CA को करीब दो करोड़ रुपये का झटका लगा है. WhatsApp से इस कहानी की शुरुआत हुई है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

14 मई को गुजरात के अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने एक शिकायत दर्ज की है. यह शिकायत मधुकांत पटेल ने की है. उन्होंने बताया कि एक अनजान नंबर से उन्हें WhatsApp मैसेज आया. यह मैसेज फरवरी के पहले सप्ताह में उन्हें मिला है.

आरोपी ने खुद को बताया स्टॉक एक्सपर्ट

एक व्यक्ति ने मैसेज में खुद का नाम सुनील सिंघानिया बताया जो बेंगलुरु में रहता है. सुनील सिंघानिया ने बताया कि वह स्टॉक एक्सपर्ट करणवीर ढिल्लों का सहायक है. इसके बाद उसने मधुकांत पटेल को एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा, जिसका नाम ‘स्टॉक वैनगार्ड 150’ था.

ग्रुप में स्टॉक खरीदने की सलाह

इस ग्रुप में सुनील सिंघानिया की ओर से स्टॉक मार्केट को लेकर सिफारिश दी जाती थी. इसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने दी है. इसके बाद मधुकांत पटेल और सुनील सिंघानिया एक दूसरे को मैसेज भेजा करते थे और यह मैसेज सिर्फ WhatsApp पर ही भेजा जाता था. मधुकांत पटेल ने बताया कि उसे लगता था कि सुनील सिंघानिया एक अच्छा व्यक्ति है और कई लोग ग्रुप में भी बोला करते थे कि उन्हें अच्छी कमाई हो रही है.

मधुकांत पटेल ने बनाया इनवेस्टमेंट का प्लान

इसके बाद मधुकांत पटेल ने भी कुछ रुपये निवेश करने का प्लान बनाया और एक वेबसाइट पर उसने लॉगइन किया. इसके बाद मधुकांत पटेल ने शेयर मार्केट में 12 मार्च से लेकर 25 अप्रैल के बीच करीब 1.78 करोड़ रुपये लगा दिए.

मधुकांत पटेल ने मांगे अपने रुपये तो मिला ये जवाब

इसके बाद मधुकांत पटेल ने सुनील सिंघानिया से कहा कि उसे शेयर मार्केट में लगाए अपने रुपये निकालने हैं जो करीब 1.71 करोड़ रुपये थे. इसके बाद सुनील सिंघानिया ने कहा कि उसे 15 पर्सेंट टैक्स का भुगतान करना होगा. इसके बाद मधुकांत पटेल ने सुनील सिंघानिया को 18.70 लाख रुपये की पेमेंट कर दी. इसके बाद सुनील सिंघानिया ने मधुकांत पटेल को टैक्स की पेमेंट और करने को कहा. इसके बाद मधुकांत पटेल ने पुलिस से संपर्क किया और इस बात की जानकारी दी. फिलहाल मधुकांत पटेल की शिकायत पर पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-

आजादी के बाद कांग्रेस खत्म कर दी जाती तो आज देश 5 दशक आगे होता… मुंबई में बोले पीएम मोदी

Advertisement