यूपी नगर निकाय चुनाव में दिन में 12 बजे तक पार्षद और मेयर के नतीजे सामने आ जाएंगे. इसके साथ ही वाराणसी और लखनऊ को उसकी पहली महिला मेयर मिलेगी.
नई दिल्ली. आज उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव के नतीजे आने हैं. शुक्रवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम सामने आते जाएंगे. भाजपा और कांग्रेस के लिए ये नतीजे काफी अहम माने जा रहे हैं. क्योंकि इन्हीं दोनों के बीच गुजरात में भी तकरार है. इसके अलावा यूपी विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुकी सपा भी इन नतीजों से उम्मीद लगाए हुई है. वहीं मायावति की बसपा ने भी 17 साल बाद पार्टी चिन्ह पर नगर निकाय चुनाव लड़ा है.
इस चुनावों को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की परीक्षा के रूप में भी देखा जा रहा है. बीते बुधवार को इन चुनाव के अंतिम चरण के मतदान हुए थे. चुनावों में जीत और हार के रुझान शुरूआत के दो घंटों में आना शुरू हो जाएंगे. नगर-निगम के लिए मतदान की प्रक्रिया ईवीएम से हुई है, इसलिए सबसे पहले पार्षद और मेयर के ही नतीजे सामने आएंगे. मेयर पद के लिए 12 बजे तक फाइनल नतीजों की घोषणा हो जाएगी.
बता दें कि तीन चरणों में संपन्न हुए यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान 22 नवंबर, दूसरे का 26, नवंबर और तीसरे का 29 नवंबर को हुए हैं. वहीं शुक्रवार को सुबह से पूरे प्रदेश में एक साथ वोटों की शुरू होगी. राज्य में 653 निकायों में 12007 वार्डों में चुनाव हुए हैं. मेयर की 16 सीटों, पालिका परिषद चेयरमैन की 198 और नगर पंचायत की 438 सीटों पर वोटिंग हुई है. जिसके लिए 36289 बूथ और 11,389 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे. गौरतलब है कि इस बार के निकाय चुनाव के जरिए राजधानी लखनऊ में 100 साल में पहली बार किसी महिला को मेयर चुना जाएगा. क्योंकि इस बार लखनऊ मेयर की सीट महिला के लिए आरक्षित की गई है. इसके अलावा वाराणसी में भी इतिहास में पहली बार कोई महिला मेयर चुनी जाएगी. वहीं मथुरा और अयोध्या पहली बार मेयर पद के लिए किसी को चुना जा रहा है.
UP में नगर निकाय चुनाव खत्म, 1 दिसंबर को नतीजे, बाराबंकी में पुलिस का लाठीचार्ज
यूपी नगर निकाय चुनाव LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग जारी, 12 बजे तक पड़े 22 फीसदी मतदान