पटना : बिहार विघायलय परीक्षा समिति ने मंगलवार यानी आज 03 अक्तूबर 2023 दोपहर ढाई बजे बिहार शिक्षक पात्रता का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड अधिकारी वेबासाइट bsebstet.com पर जाकर देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट का परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना यूजर नेम और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।
इस परीक्षा के पेपर 1 के लिए 2,71,872अभ्यर्थियों और पेपर 2 के लिए 1,56,515 अभ्यर्थियों यानी कुल मिलाकर 4,28,387 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवदेन किया था। वहीं सीबीटी परीक्षा 04 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी।
बिहार में एसटीईटी परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 3,76,877 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 2,18,489 पुरूष और 1,58,388 महिलांए शामिल हुई थी। जिसमें 3,00,726 अभ्यर्थियों में 169874 पूरूष और 130852 महिलांए उत्तीर्ण हुई हैं।। जबकि इसका पास परिणाम 79.79 प्रतिशत है। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1 से 16 विषयों और पेपर 2 में 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई।
सामान्य- 50 प्रतिशत अंक
पिछड़ा वर्ग-45.5 प्रतिशत अंक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग-42.5 प्रतिशत अंक
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति- 40 प्रतिशत
दिव्यांग- 40 प्रतिशत
महिला-40 प्रतिशत
बिहार में एसटीईटी पेपर 1 हिंदी, गणित, अंग्रेजी,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,संस्कृत और उर्दू विषयों सहित आयोजित किया गया था वहीं पेपर 2 में कंप्यूटर विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,प्राणीशास्त्र,रसायन विज्ञान,भौतिकी,अंग्रेजी, गणित,
मैथिली और वाणिज्यव के लिए आयोजित किया गया था।
ALSO READ
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…