Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे चेक करे रिजल्ट?

बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे चेक करे रिजल्ट?

पटना : बिहार विघायलय परीक्षा समिति ने मंगलवार यानी आज 03 अक्तूबर 2023 दोपहर ढाई बजे बिहार शिक्षक पात्रता का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड अधिकारी वेबासाइट bsebstet.com पर जाकर देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट का परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना यूजर नेम और जन्मतिथि का […]

Advertisement
बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, जानें कैसे चेक करे रिजल्ट?
  • October 3, 2023 6:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना : बिहार विघायलय परीक्षा समिति ने मंगलवार यानी आज 03 अक्तूबर 2023 दोपहर ढाई बजे बिहार शिक्षक पात्रता का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड अधिकारी वेबासाइट bsebstet.com पर जाकर देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट का परिणाम डाउनलोड करने के लिए अपना यूजर नेम और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा।

कुल 4,28,387 अभ्यर्थियों परीक्षा में शामिल

इस परीक्षा के पेपर 1 के लिए 2,71,872अभ्यर्थियों और पेपर 2 के लिए 1,56,515 अभ्यर्थियों यानी कुल मिलाकर 4,28,387 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवदेन किया था। वहीं सीबीटी परीक्षा 04 सितंबर से 18 सितंबर 2023 तक आयोजित की गई थी।

एसटीईटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी

बिहार में एसटीईटी परीक्षा के पेपर 1 और पेपर 2 में कुल 3,76,877 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 2,18,489 पुरूष और 1,58,388 महिलांए शामिल हुई थी। जिसमें 3,00,726 अभ्यर्थियों में 169874 पूरूष और 130852 महिलांए उत्तीर्ण हुई हैं।। जबकि इसका पास परिणाम 79.79 प्रतिशत है। बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1 से 16 विषयों और पेपर 2 में 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई।

BIHAR STET श्रेणीवार पास प्रतिशत

सामान्य- 50 प्रतिशत अंक
पिछड़ा वर्ग-45.5 प्रतिशत अंक
अत्यंत पिछड़ा वर्ग-42.5 प्रतिशत अंक
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति- 40 प्रतिशत
दिव्यांग- 40 प्रतिशत
महिला-40 प्रतिशत

इन विषयों पर होगा परीक्षा का आयोजन

बिहार में एसटीईटी पेपर 1 हिंदी, गणित, अंग्रेजी,विज्ञान, सामाजिक विज्ञान,संस्कृत और उर्दू विषयों सहित आयोजित किया गया था वहीं पेपर 2 में कंप्यूटर विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,प्राणीशास्त्र,रसायन विज्ञान,भौतिकी,अंग्रेजी, गणित,
मैथिली और वाणिज्यव के लिए आयोजित किया गया था।

ALSO READ

 

Advertisement