Inkhabar logo
Google News
दिल्ली एयरपोर्ट के पास 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट्स, अब नहीं होगी खाने-पीने की दिक्कत

दिल्ली एयरपोर्ट के पास 24 घंटे खुलेंगे रेस्टोरेंट्स, अब नहीं होगी खाने-पीने की दिक्कत

नई दिल्ली: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट के पास अब 24 घंटे रेस्टोरेंट्स खुले रहेंगे. इसको लेकर सीएम आतिशी से मंजूरी मिल गई है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली के राजस्व को बढ़ाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है.

आपको बता दें कि वर्तमान में दिल्ली एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और ऐसे में राजस्व बढ़ाने की यहां बहुत संभावनाएं हैं. इस निर्णय के बाद लाइसेंस फीस के माध्यम से राजस्व में वृद्धि देखने को मिलेगी. इसके लिए पहले प्रस्ताव दिया गया था कि दिल्ली एयरपोर्ट के पास एरोसिटी में स्थित रेस्टोरेंट को 24 घंटे खुला रखने की अनुमति दी जाए, जिससे दिल्ली सरकार का राजस्व बढ़ सके.

अतिरिक्त शुल्क से गुरुग्राम में बढ़ा राजस्व

बता दें कि गुरुग्राम में अतिरिक्त शुल्क के बदले देर तक रेस्टोरेंट्स को खुला रखने की अनुमति है और इससे वहां का राजस्व बढ़ता है. इसके अलावा एरोसिटी में मौजूदा कुछ 4 स्टार और उससे ऊपर के होटल पहले से ही 24 घंटे खुले रहते हैं.

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

Tags

AAPArvind KejriwalatishiCM AtishidelhiDelhi Aerocitydelhi airportDelhi Hindi NewsDelhi IGI airportDelhi NewsRestaurants will now open 24 hours in Aerocity
विज्ञापन