Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पनीर की जगह रेस्टोरेंट ने भेजा नॉन-वेज सैंडविच, गुस्साई महिला ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग

पनीर की जगह रेस्टोरेंट ने भेजा नॉन-वेज सैंडविच, गुस्साई महिला ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के चामुंडानगर में एक महिला को रेस्टोरेंट से पनीर टिक्का सैंडविच की जगह नॉन-वेज सैंडविच दिए जाने की खबर सामने आई है। दरअसल, जब निराली परमाप नाम की एक महिला ने एक रेस्टोरेंट से पनीर सैंडविच ऑर्डर किया। लेकिन उसे नॉन-वेज सैंडविच की डिलीवरी मिली। क्या है मामला? निराली ने नगर […]

Advertisement
  • May 5, 2024 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद के चामुंडानगर में एक महिला को रेस्टोरेंट से पनीर टिक्का सैंडविच की जगह नॉन-वेज सैंडविच दिए जाने की खबर सामने आई है। दरअसल, जब निराली परमाप नाम की एक महिला ने एक रेस्टोरेंट से पनीर सैंडविच ऑर्डर किया। लेकिन उसे नॉन-वेज सैंडविच की डिलीवरी मिली।

sandwich

sandwich

क्या है मामला?

निराली ने नगर निगम के हेल्थ विभाग को इस बात की शिकायत की। निराली ने कहा कि 3 मई को जब वह साइंस सीटी में मौजूद अपने दफ्तर में थीं, तब उन्होंने पनीर टिक्का सैंडविच ऑर्डर किया, लेकिन उसकी जगह उन्हें नॉनवेज सैंडविच डिलीवर किया गया। शुरू में तो निराली को एहसास भी नहीं हुआ कि उन्हें जो डिलीवर हुआ है वह एक चिकन सैंडविच है। जैसे ही उन्होंने सैंडविच खाना शुरू किया, तब उन्हें पनीर जरूरत से ज्यादा ठोस लगा। जब उन्होंने सैंडविच को अंदर से चेक किया तो उन्हें मालूम पड़ा कि उन्हें चिकन सैंडविच डिलीवर हुआ है। लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी क्योंकि उन्होंने सैंडविच का कुछ हिस्सा खा लिया था।

महिला ने की 50 लाख के मुआवजे की मांग

निराली ने शिकायत में कहा है कि उन्होंने जीवन में कभी भी नॉनेवेज नहीं खाया। वहीं निराली ने रेस्टोरेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की और साथ ही 50 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की। वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए अहमदाबाद नगर निगम में फूड विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि महिला की तरफ से वेज फूड ऑर्डर करने पर नॉनेवेज फूड मिले जाने की शिकायत मिली है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। अगर किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े-

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल

Advertisement