Advertisement

कानपुर के लोगों का फूटा गुस्सा, वंदे भारत एक्सप्रेस पर बरसाएं पत्थर, तोड़ दिए शीशे

लखनऊ: कानपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है, जहां ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया है। यह घटना बुधवार रात को वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22435) के कानपुर के पनकी स्टेशन पर पहुंचने के दौरान हुई। वहीं इस दौरान पथराव से एसी […]

Advertisement
कानपुर के लोगों का फूटा गुस्सा, वंदे भारत एक्सप्रेस पर बरसाएं पत्थर, तोड़ दिए शीशे
  • October 4, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: कानपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है, जहां ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया है। यह घटना बुधवार रात को वाराणसी से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22435) के कानपुर के पनकी स्टेशन पर पहुंचने के दौरान हुई। वहीं इस दौरान पथराव से एसी चेयर कार यानी सी-7 कोच की खिड़की टूट गई, जिससे ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया।

ट्रेन पर पत्थरबाजी

जानकारी के अनुसार, ट्रेन जब पनकी स्टेशन से गुजर रही थी, तभी कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। घटना में कोच C7 की बर्थ नंबर 33 और 34 के पास का बाहर वाला शीशा टूट गया। वहीं इस घटना को देखने हुए यात्रियों ने सीटों के नीचे झुककर खुद को बचाने की कोशिश की। इसके साथ ही ट्रेन के ड्राइवर और टीटीई ने तुरंत इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

 Vande Bharat Express train

इलाके में हुई पेट्रोलिंग

इस दौरान आरपीएफ पनकी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना के बाद, आरपीएफ और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीमों ने पनकी से भाऊपुर तक इलाके की पेट्रोलिंग की।

सीसीटीवी कैमरों की जांच

बता दें यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत एक्सप्रेस पर इस तरह की घटना हुई है। पिछले एक साल में आधा दर्जन से अधिक बार इस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके चलते रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों की पेट्रोलिंग और निगरानी को मजबूत करने की योजना बनाई है। वहीं आरपीएफ ने अपने बयान में बताया कि उपद्रवियों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: शायद ही ऐसा स्कूल देखे होंगे आप, शौचालय में प्रिसिंपल का ऑफिस; पेड़ के नीचे पढ़ते हैं बच्चे

Advertisement