मोरबी: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर हुए दर्दनाक पुल हादसे में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को अब बंद कर दिया गया है। 5 दिनों तक चले इस तलाशी अभियान को बंद करने की घोषणा राज्य आपदा आयुक्त हर्षद पटेल ने की। उन्होंने एक दिन पहले यानी गुरुवार को मोरबी का दौरा किया […]
मोरबी: गुजरात के मोरबी शहर में मच्छु नदी पर हुए दर्दनाक पुल हादसे में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को अब बंद कर दिया गया है। 5 दिनों तक चले इस तलाशी अभियान को बंद करने की घोषणा राज्य आपदा आयुक्त हर्षद पटेल ने की। उन्होंने एक दिन पहले यानी गुरुवार को मोरबी का दौरा किया और जांच अभियान के बंद होने की घोषणा की।
बता दें कि पांच दिन पहले यानी रविवार को गुजरात के मोरबी शहर के में मच्छु नदी के उपर एक केबल पुल टूट जाने की वजह से बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया था। इस हादसे में कुल 135 लोगों की मौत हो गई है।
सर्च ऑपरेशन बंद होने के बाद एहतियात के दौर पर स्थानीय दमकल विभाग, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 1-1 टीम को हादसे की स्थल पर तैनात कर दिया गया है और अगले आदेश तक वहीं रहने को कहा गया है।
डीएसपी जाला ने गिरफ्तार किए गए 9 लोगों में से चार की 10 दिन की रिमांड मांगते हुए कोर्ट में कहा कि पुल पर कितने लोग मौजूद हों, इस क्षमता को निर्धारित किए बगैर और बिना सरकारी मंजूरी के पुल को 26 अक्टूबर को खोल दिया गया। पुल तारों पर था और उसकी कोई ऑयलिंग या ग्रीसिंग नहीं की गई थी। जहां से पुल का तार टूटा वे जंग खाए हुए थे, अगर तारों की मरम्मत की जाती तो शायद हादसा नहीं होता।
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 135 हो गई है। इस मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में बार एसोसियशन ने बड़ा फैसला लिया था। एसोसिएशन ने प्रस्ताव पास कर आरोपियों का केस नहीं लड़ने का फैसला किया था।
बता दें कि मोरबी बार एसोसिएशन और राजकोट बार एसोसिशन ने आरोपियों का प्रतिनिधत्व नहीं करने का फैसला किया था। दोनों बार एसोसियशनों ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया था।