Republic Day: अयोध्या, Republic Day: बड़ी खबर अयोध्या से सामने आ रही है जहाँ, जिले के रानोपाली और बड़ी बुआ क्रॉसिंग के बीच रेलवे पुल के 6 हुक बोल्ट निकाल लिए गए थे. बीते दिन सुबह जब रेलवे कर्मचारी ने देखा, तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ को दी. खबर है कि इस पल से पहले […]
अयोध्या, Republic Day: बड़ी खबर अयोध्या से सामने आ रही है जहाँ, जिले के रानोपाली और बड़ी बुआ क्रॉसिंग के बीच रेलवे पुल के 6 हुक बोल्ट निकाल लिए गए थे. बीते दिन सुबह जब रेलवे कर्मचारी ने देखा, तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ को दी. खबर है कि इस पल से पहले ट्रेन भी गुजर चुकी थी. ऐसे में इस तरह घटना को किसी साजिश या शरारत की आशंकाओं से जोड़कर देखा जा रहा है.
6 bolts were found missing in a railway bridge between Ayodhya & Acharya Narendradev Nagar in UP while patrolling by a key man on Sunday morning. We suspect that the bolts were removed on Saturday night. A detailed investigation is being done: Ashutosh Gangal, GM Northern Railway pic.twitter.com/SutlYhAbwN
— ANI (@ANI) January 24, 2022
गणतंत्र दिवस को लेकर देश जहाँ चारों ओर सुरक्षा इंतजाम तेज़ कर दिए गए हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़े रेल हादसे के टलने की खबर सामने आ रही है. दरअसल, रानोपाली और बड़ी बुआ क्रॉसिंग के बीच रेलवे पुल के 6 हुक बोल्ट निकाल लिए गए थे. बीते दिन सुबह जब रेलवे कर्मचारी ने देखा, तो इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ को दी. खबर है कि इस पल से पहले ट्रेन भी गुजर चुकी थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये किसी की साजिश है फिर किन्हीं शरारती तत्वों ने ये हरकत की है. जिसे चोरी से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.
मामले पर गेटमेन रंजीत का कहना है कि कि रात 11:00 बजे से 2:00 बजे के बीच की शिफ्ट में पेट्रोलिंग की जाती है. इससे पहले जब शिफ्ट में जब पेट्रोलिंग की गई तो सब सही स्थिति में था. दूसरे चरण की पेट्रोलिंग में रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे रेलवे ब्रिज के पास हुक और बोल्ट गायब मिले जिसकी सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई. इसके बाद स्टेशन इंचार्ज के द्वारा कासन लगाया गया और कासन के साथ ट्रेनों को गुजारा गया. रंजीत का कहना है कि इससे ज्यादा अगर हुक और बोल्ट खोले जाते तो हादसे की पूरी आशंका थी.