नई दिल्ली : रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को किसी ने धमकी दी है. उन्हें और उनके परिवार को किसी ने फ़ोन पर धमकी दी है. हैरानी की बात ये है कि ये कॉल एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार की गई. मुंबई पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. जानकार के अनुसार धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है.
इस मामले में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन ने धमकी भरे कॉल को लेकर जांच शुरू कर दी है. यह कॉल 15 अगस्त की सुबह रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर की गई. जहां अंबानी परिवार को धमकी दी गई. ये कॉल एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 3 बार की गई. बता दें, बीते वर्ष फरवरी में अंबानी परिवार के घर
के बाहर एक संदिग्ध कार भी मिली थी.
इससे पहले पिछले साल फरवरी में संदिग्ध कार मिली थी, इस कार में जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद की गई थीं. देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर से संदिग्ध कार मिलने के बाद हड़कंप मच गया था. इस मामले में महाराष्ट्र एटीएस के अलावा एनआईए भी जांच में सहयोग कर रही थी. जिस कार में विस्फोटक बरमाद हुए थे वह मनसुख हिरेन की थी. लेकिन कुछ दिन बाद ही मनसुख हिरेन का शव भी बरामद किया गया. मुंबई विस्फोटक भरी गाड़ी के मामले में NIA ने मुंबई पुलिस अफसर सचिन वाझे को गिरफ्तार किया था. सचिन वाझे मनसुख हिरेन की हत्या का आरोप है.
आज भारत ने आज़ादी के 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं जिस ख़ुशी में देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी बीच न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी एक वीडियो शेयर की है जिसमें मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और पोता पृथ्वी अंबानी तिरंगा फहराते दिखाई दे रहे हैं. मुकेश अंबानी ने अपने पोते को गोद में लिया हुआ है जबकि नीता अंबानी हाथों में तिरंगा लहरा रही हैं. परिवार ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
महाकुंभ के डीएम विजय किरन आनंद का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए…
कर्नाटक के शिमोगा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां टीवी के रिमोट…
हरियाणा के फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना सामने आई है।…
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…