देहरादूनः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने रविवार को उत्तराखंड निवेशक शिखर सम्मलेन 2018 में शिरकत की. यहां उन्होंने उत्तराखंड में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की. मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस जियो अगले दो साल में उत्तराखंड के दो हजार से ज्यादा स्कूल और कॉलेजों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ेगा. जियो की इस पहला का मकसद देवभूमि उत्तराखंड को ‘डिजिटल देवभूमि’ बनाना है.
मुकेश अंबानी ने इंवेस्टर्स समिट में कहा कि रिलायंस पर्यावरण की रक्षा करने वाले उद्योगों को बढ़ावा देगा. रिलायंस उत्तराखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य और सरकारी सेवाओं की आपूर्ति में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेगा. रिलायंस जियो उत्तराखंड को ‘डिजिटल उत्तराखंड’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध् है. मुकेश अंबानी ने कहा, ‘हमारी दो साल के अंदर 2,185 सरकारी स्कूलों और 200 से ज्यादा कॉलेजों को जियो के हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ने की योजना है. रिलायंस के निवेश से राज्य में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.’
मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि रिलायंस उत्तराखंड में सबसे ज्यादा निवेश करने वाली कंपनियों में से एक है. रिलायंस अब तक राज्य में हजारों करोड़ों रुपये निवेश कर चुका है और इससे रोजगार की दिशा में भी सरकार को मदद मिली है. राज्य के युवाओं का रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य जाना लगभग बंद हो गया है. कंपनी की यह कोशिश बदस्तूर जारी रहेगी. बताते चलें कि हाल ही में जियो ने स्टार इंडिया के साथ पांच साल के लिए पार्टनरशिप की है. रिलायंस जियो के कस्टमर्स जियो टीवी ऐप पर टी-20, वन-डे इंटरनेशनल मैच, टेस्ट मैच और बीसीसीआई के सभी घरेलू टूर्नामेंट्स मैच लाइव देख सकेंगे.
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. यह राज्य में पहली बार आयोजित किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने वहां पहुंचे कारोबारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिवालिया कानून लाए जाने के बाद से देश में कारोबार करना ज्यादा आसान हो गया है. इससे बैंकिंग सिस्टम भी मजबूत हुआ है. कारोबार को आसान बनाने में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) ने काफी अहम भूमिका निभाई है. आजादी के बाद से जीएसटी देश में सबसे बड़ा टैक्स सुधार है. पीएम मोदी ने कहा कि क्षमता, नीति और प्रदर्शन ही विकास के असल स्रोत हैं.
Uttarakhand Investors Summit में पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनाईं सरकार की खूबियां, कांग्रेस पर कसा तंज
सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…
शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …
एक 14 साल की लड़की का चार बच्चों के पिता ने यौन शोषण किया है।…
महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि तुझ को कितनों का…
फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…