पटना: डीएम हत्या मामले में 11 साल की सजा काट चुके बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह अब जेल से रिहा होने वाले हैं. लेकिन रिहाई से पहले ही उनके तेवर दिखाई देने लगे हैं. जहां मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंसान का नेचर और सिग्नेचर तो आखिर में ही बदलता है. इतना ही नहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए उनके तेवर भी साफ़ देखे जा सकते थे. इस बीच गोपालगंज के मृतक डीएम जी कृष्णय्या की पत्नी का बयान सामने आया है जिनकी हत्या के मामले में आनंद मोहन सजा काट रहे थे.
आनंद मोहन की रिहाई पर पूर्व IAS अधिकारी जी. कृष्णय्या की पत्नी उमा देवी ने मीडिया से बातचीत की. उमा देवी ने आनंद मोहन की रिहाई पर नाराज़गी जताई है और कहा- हमारे साथ अन्याय हुआ है। उसको पहले मौत की सज़ा थी जिसे उम्रकैद में बदल दी गई। हमें बिलकुल अच्छा नहीं लग रहा। बिहार में सब जातीय राजनीति है। वह राजपूत है और उसके बाहर आने से उसको राजपूत वोट मिलेगा। आगे उन्होंने सवाल किया कि एक अपराधी को बाहर लाने की क्या जरूरत है?
गौरतलब है कि कल यानी सोमवार (24 अप्रैल) को ही पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह की रिहाई का नोटिफिकेशन राज्य सरकार जारी कर चुकी है. जहां आज वह सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए पटना से सहरसा के लिए रवाना हुए हैं. इसी दौरान जब उन्हें पत्रकारों ने घेर लिया तो उन्होंने कहा कि वह पैरोल सरेंडर करेंगे और इसके बाद वह जेल से रिहाई से जुड़ी अन्य फॉर्मेलिटीज को पूरा करेंगे। बता दें, इस समय पूर्व सांसद अपने बेटे की शादी की तैयारियों में भी जुटे हुए हैं जिसके लिए वह पहले से ही 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर थे. इसी बीच राज्य सरकार ने उनकी रिहाई को मंजूर कर दिया है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए आनंद मोहन सिंह ने उनकी रिहाई के विरोध में उठ रहे सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अब वह किस पार्टी से जुड़ेंगे इस बात का फैसला उनके बेटे की शादी के बाद लिया जाएगा. साथ ही संघर्ष के साथियों के साथ मिलकर वह इस विषय पर विचार विमर्श करेंगे इसके बाद ही वह किसी भी तरह का फैसला लेंगे. इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या रिहाई के बाद उनका वही अंदाज़ देखने को मिलेगा तो उन्होंने कहा कि नेचर और सिग्नेचर तो अंतिम में ही बदलता है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…