झारखंड की राजधानी रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के बोंगादार-दुलमी गांव में जादू-टोना के चक्कर में सनसनीखेज घटना हुई है. यहां जादू-टोना के आरोप में एक मां और उसकी बेटी के सिर मुंडा दिए गए. उन्हें मैला पिलाया गया. इसके बाद श्मशान ले जाकर उनके साथ बदसलूकी की गई. महिलाओं को खिलाया मल-मूत्र
रांची. झारखंड के रांची में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि रांची में दो महिलाओं को जादू टोना करने के शक में पहले गंजा कराया गया. फिर उन दोनों को जबरदस्ती मल-मूत्र खिलाया गया. दोनों महिलाएं मां-बेटी बताई जा रही हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रांची के सोनाहातू थाना क्षेत्र के बोंगादार-दुलमी गांव का बताया जा रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मां बेटी को जादू टोने के शक में गांव वालों ने मल मूत्र खिलाया है. जादू-टोना के आरोप में एक मां और उसकी बेटी के सिर मुंडा दिए गए. रांची पुलिस के अनुसार पुएक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने 65 साल की महिला और उसकी 35 साल की बेटी का गुरुवार रात सिर मुंडवा दिया. पीड़ितों का आरोप है कि पहले उनके सिर मुंडा दिए गए. बाद में उन्हें सफेद साड़ियां पहनने और सेप्टिक टैंक का पानी पीने के लिए मजबूर किया गया.
Jharkhand: A woman and her daughter forced to eat human excreta, their heads tonsured by their neighbors on the suspicion of “witchcraft” in Dulami village under Sonahatu police station in Ranchi. (16.02.2018) pic.twitter.com/wMUKpK8nJc
— ANI (@ANI) February 18, 2018
पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने छापेमारी करके मामले में आरोपी 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.