नई दिल्ली : यूपी के आगरा के ताजगंज में गुरुवार रात को काशीराम कॉलोनी में रहने वाली 21 साल की महिला को एक शख्स ने सरेआम गोली मार दी. यह गोली महिला को उसके प्रेमी बबलू मौर्य ने मारी है. बता दें महिला का नाम मुस्कान है. वह पेशे से नर्स थी.मुस्कान उस समय हॉस्पिटल से घर लौट रही थी .तभी बबलू ने उसे पीछे से रोका और रोकने के बाद बबलू ने मुस्कान से कुछ कहा, लेकिन मुस्कान ने उसकी बात सुनने से मना कर दिया.
मुस्कान के मना करने से बबलू काफी गुस्सा हो गया था.बबलू अपने साथ बंदूक लेकर आया हुआ था. उसने बंदूक निकाला और मुस्कान फायर कर दिया और फिर वहां से भाग गया.गोली मुस्कान के चेहरे से रगड़ खाती हुई निकल गई. मुस्कान बुरी तरह से घायल हो गई.
बबलू और मुस्कान के बीच काफी लंबे समय से अफेयर चल रहा था.बबलू मुस्कान से शादी करना चाहता था लेकिन मुस्कान शादी करने से मना कर रही थी. बता दें मुस्कान के घर वाले उसका रिश्ता देख रहे थे और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी.यह बात बबलू को पता चल गई .इसी वजह से बबलू मुस्कान पर शादी करने का दवाब बना रहा था.बबलू के पूछने पर मुस्कान ने शादी करने से मना कर दिया था.इसलिए बबलू ने मुस्कान को गोली मार दी थी.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़े :खाली कुर्सियों के सामने अकेले दो घंटे बैठी रहीं ममता, डॉक्टरों ने मिलने से किया इनकार
जर्मन अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि वह व्यक्ति इस्लामवादी नहीं है. आंतरिक मंत्री…
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. बता…
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…