November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुधर जाओ हिंदुओं नहीं तो घर में घंटी-शंख भी नहीं बजा पाओगे… योगी ने ऐसा क्यों कहा
सुधर जाओ हिंदुओं नहीं तो घर में घंटी-शंख भी नहीं बजा पाओगे… योगी ने ऐसा क्यों कहा

सुधर जाओ हिंदुओं नहीं तो घर में घंटी-शंख भी नहीं बजा पाओगे… योगी ने ऐसा क्यों कहा

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : November 5, 2024, 3:44 pm IST
  • Google News

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में आज अपने प्रचार का आगाज किया। उन्होंने मंगलवार को राज्य में तीन जनसभा की। इस दौरान वो बड़कागांव पहुंचें जहां कांग्रेस की जातिवादी राजनीति पर प्रहार किया। साथ ही साथ उन्होंने राज्य में बदलते हुए डेमोग्राफी के लिए हिन्दुओं को चेताया।

घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे

सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार से ये बांग्लादेशी घुसपैठियों को झारखंड में जगह दे रहे हैं। अगर ये डेमोग्राफी चेंज हुई तो आज यात्रा रोक रहे हैं तो आने वाले समय में घरों के अंदर आपको घंटी और शंख भी नहीं बजाने देंगे। एक रहिये और नेक रहिये। मैं तो बार-बार कहता हूं कि इस देश का इतिहास गवाह है जो बंट गया वो निर्ममता से कटे हैं। जाति के नाम पर मत बंटिये। ये बांटने वाले लोग देश को धोखा दे रहे हैं।

अपनी ताकत का कराइए अहसास

सीएम योगी ने कहा कि ये पत्थरबाज पहले कश्मीर में भी थे। आज सब राम नाम सत्य की यात्रा में जा चुके हैं। अन्यायियों और अत्याचार करने वाले को जन्नत कहां से मिलेगा, उनके लिए तो जहन्नुम की ही यात्रा होनी है। आप लोग अपनी ताकत का अहसास कीजिये और कराइये। आप ताकत का अहसास कराइये कि ये लोग आपके लिए रास्ता साफ करते हुए नजर आएंगे। यह बजरंगी पताका हर घर में फहराते हुए दिखाई देगा।

दो फेज में वोटिंग

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होगी। अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अंतर्गत पहले चरण के लिए 25 अक्टूबर तक कैंडिडेट नामांकन दाखिल कर सकते हैं। 28 अक्टूबर को पर्चे की स्क्रूटनी होगी और 30 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स अपना नाम वापस ले सकते हैं। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान है। 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और 29 अक्टूबर तक उम्मीदवार पर्चा दाखिल कर सकते हैं। रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित की जाएगी।

 

अपनी ताक़त का एहसास कराओं हिंदुओं! योगी बोले- बंटिये मत ये सड़क पर आपके लिए झाड़ू लगाएंगे

अचानक मोदी के समर्थन में आए केजरीवाल, बीजेपी वालों ने नौटंकी बताकर धज्जियां उड़ा दी

 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन