लखनऊ। यूपी उपचुनाव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे, ये दावा किया जा रहा है सपा मुखिया अखिलेश यादव के विधायक द्वारा। सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि यूपी में इस तरह की चर्चा तेजी से हो रही है कि योगी अब सीएम नहीं रहेंग। रफीक अंसारी ने चुनाव की तारीख बदलने के फैसले पर भी बीजेपी को घेर लिया।
मेरठ की शहर विधानसभा सीट से सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर उपचुनाव में हम जीत हासिल करेंगे। वो कहने लगे कि इन दिनों यूपी में एक अलग ही चर्चा चल रही है कि भाजपा जीते या हारे योगी का हटना तो तय है। हम इधर चुनाव जीतेंगे और योगी हटेंगे।
हाजी रफीक अंसारी ने कहा कि प्रदेश और देश के सियासी माहौल में हवा का रुख यही बता रहा है कि योगी हटेंगे। चुनाव के नतीजों का सब इंतजार कीजिए उसके बाद सब पता चल जाएगा। यूपी उपचुनाव की तारीख 13 नवंबर से बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दी गई है, जिस पर सपा विधायक ने कहा कि भाजपा ने हार के डर से ये सब कराया है। हाजी रफीक अंसारी ने सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा कि न हम बटेंगे और न ही कटेंगे बल्कि एकजुट होकर वोट करेंगे।