नई दिल्ली। कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता है, रील बनाना उसको इतना महंगा पड़ेगा, कि इसके लिए उसको अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। गाजियाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें रील बनाने के चक्कर में तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।
मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के बाद तीन लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल ये लोग यहां पर रेल की पटरियों पर खड़े होकर मोबाईल से रील बना रहे थे और इसी दौरान ये तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। रील बनाने वाले तीन लोगों में एक लड़की औऱ और दो लड़के हैं।
एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत की सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव का पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन मास्टर ने हमें ये सूचना दी कि कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती औऱ 2 दो युवक द्वारा रील बनाई जा रही थी, तभी एक हाईस्पीड ट्रेन पद्मावत एक्स्प्रेस की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि पुलिस ने तीनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इनकी पहचान नहीं हुई है, लेकिन युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष और दोनों युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…