Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रील बना मौत का कारण, ट्रेन से कटकर तीन लोगों की गई जान

रील बना मौत का कारण, ट्रेन से कटकर तीन लोगों की गई जान

नई दिल्ली। कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता है, रील बनाना उसको इतना महंगा पड़ेगा, कि इसके लिए उसको अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। गाजियाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें रील बनाने के चक्कर में तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पटरियों पर बना […]

Advertisement
रील बना मौत का कारण, ट्रेन से कटकर तीन लोगों की गई जान
  • December 15, 2022 9:42 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कोई ऐसा सोच भी नहीं सकता है, रील बनाना उसको इतना महंगा पड़ेगा, कि इसके लिए उसको अपनी जान गंवानी पड़ सकती है। गाजियाबाद से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जिसमें रील बनाने के चक्कर में तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।

पटरियों पर बना रहे थे रील

मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के बाद तीन लोगों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल ये लोग यहां पर रेल की पटरियों पर खड़े होकर मोबाईल से रील बना रहे थे और इसी दौरान ये तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। रील बनाने वाले तीन लोगों में एक लड़की औऱ और दो लड़के हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत की सूचना पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस शव का पहचान करने में जुटी हुई है।

हाईस्पीड ट्रेन के चपेट में आने से मौत

पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन मास्टर ने हमें ये सूचना दी कि कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती औऱ 2 दो युवक द्वारा रील बनाई जा रही थी, तभी एक हाईस्पीड ट्रेन पद्मावत एक्स्प्रेस की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

शवों के पहचान में जुटी पुलिस

बता दें कि पुलिस ने तीनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल इनकी पहचान नहीं हुई है, लेकिन युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष और दोनों युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

Advertisement