3 घंटे प्रभावित रेड लाइन मेट्रो ! यात्रियों को हुई परेशानी

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो के सबसे पुराने कॉरिडोर रेड लाइन पर ओएचई (ओवर हेड इक्विपमेंट) टूटने से मंगलवार को दोपहर में तीन घंटे मेट्रो का परिचालन प्रभावती रहा।इससे यात्रियों को सफर में परेशानी का सामना करना पड़ा। ओएचई ठीक होने के बाद शाम करीब चार बजे रेड लाइन पर मेट्रो का परिचालन सामान्य हुआ। डी एम आ रसी के अनुसार रेड लाइन पर दोपहर के 1:04 बजे प्रताप नगर और शास्त्री नगर स्टेशन के बीच मेट्रो का ओएचई टुटा था । इस कारण रिठाला की ओर जा रही मेट्रो ट्रेनें रुक गई।

इससे दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो के डाउन ट्रैक (शहीद स्थल से रिठाला की ओर) मेट्रो का परिचालन अचानक ठप हो गया। कुछ देर बाद इंद्रलोक से तीस हजारी के बीच सिंगल लाइन पर मेट्रो का परिचालन शुरू किया गया। इस वजह से ओएचई मरम्मत होने तक रेड लाइन पर तीन लूप में मेट्रो चली।

रिठाला से इंद्रलोक और तीस हजारी से शहीद स्थल के बीच अप और डाउन दोनों तरफ से मेट्रो का परिचालन जारी रखा गया। (OHE) के मरम्मत कार्य के कारण इंद्रलोक से तीस हजारी के बीच सिंगल लाइन पर ही दोनों तरफ की ट्रेनों का बारी-बारी से चलाई गई। ।

 स्टेशनो पर रही भारी भीड़

ओएचई तुतले के कारण रेड लाइन मेट्रो कॉरिडोर के लगभग असभ्य स्टेशनों पर भरी भीड़ रही तीस हजारी, इंद्रलोक, शास्त्री नगर, प्रताप नगर, पुल बंगश के अलावा कश्मीरी गेट सहित कई स्टेशनों पर लोगो की भारी भीड़ मिली। लोगो को करीब 20 मिनट्स तक मेट्रो आने का वेट करना पड़ा

 

यह भी पढ़ें :-

क्या अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए सेलेब्स को पैसे दिए गए थे? इस एक्ट्रेस ने बताया सच!

 

 

Tags

Delhi Metro DMRC newsdmrc guidelinesinkahabr hindiinkhabar
विज्ञापन