देहरादून: शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के ज्यादातर हिस्सों में दिनभर बारिश होने के आसार है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम केंद्र देहरादून (Mausam Kendra Dehradun) के अनुसार कुमाऊं मंडल के जिलों के चिन्हित स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के संभावना है, जिसे ध्यान रखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है। जिसे देखते हुए क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के आसार को देखते हुए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य मे कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान-माल की भारी हानि हो सकती है।
उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन, चट्टान गिरने से जगह-जगह सड़कों, राजमार्गों में अवरोध और कटाव होने का अनुमान है। इस बीच पिथौरागढ़ में भारी बारिश के आसार को देखते हुए डीएम आशीष चौहान ने कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में 7 अक्टूबर को छुट्टी घोषित कर दिया है।
उत्तरकाशी एवलांच (Uttarkashi Avalanche) हादसे के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं इस रेस्कयू ऑपरेशन (Rescue Operation) के लगभग 70 घंटे हो चुके हैं। जिसके बीच-बीच में मौसम खराब होने के वजह से रेस्कयू ऑपरेशन रोकना पड़ रहा है। बता दें कि यह घटना द्रौपदी का डांडा क्षेत्र में हुई, जो उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 62 किमी दूर स्थित है। और हिमस्खलन इस कैंप से 1.5 किमी दूर डीकेडी चोटी की ओर 18000 फीट की ऊंचाई पर हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार को भी खराब मौसम के कारण रेस्कयू ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित करनी पड़ सकती है।
Amit shah : आज से असम दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे भव्य BJP कार्यलय का उद्घाटन
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…