September 8, 2024
  • होम
  • भाजपा में बागी हुए नेता,कर्नाटक सांसद ने बीजेपी को बताया 'दलित-विरोधी'

भाजपा में बागी हुए नेता,कर्नाटक सांसद ने बीजेपी को बताया 'दलित-विरोधी'

Ramesh Jigajinagi News: कर्नाटक में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई है। लगातार सात बार सांसद रहे कर्नाटक के वरिष्ठ बीजेपी नेता रमेश जिगाजिनागी अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी हो गए हैं। जिगाजिनागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में पद ना मिलने के बाद पार्टी को ‘दलित-विरोधी’बता कर हमला बोला है। रमेश जिगाजिनागी ने मंगलवार को माडिया से बात करते हुए अपनी नाखुशी जाहिर की कि लगातार सातवीं बार चुने जाने के बावजूद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया।

मोदी 3.0 में कोई दलित नेता नहीं

भाजपा सांसद ने सवाल उठाया कि, “क्या दलित समुदाय ने भाजपा का समर्थन नहीं किया है? मोदी कैबिनेट 3.0 पूरी तरह से सवर्ण जातियों के मंत्रियों से भरी हुई है। कैबिनेट में जगह न मिलने के बारे में मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा, “मुझे कैबिनेट में जगह नहीं चाहिए; मुझे लोगों का समर्थन चाहिए। जब ​​मैं चुनावी नतीजों के बाद वापस आया तो लोगों ने मेरी आलोचना की। उन्होंने मुझे याद दिलाया कि उन्होंने पहले मुझे क्या कहा था कि पार्टी दलितों के खिलाफ है और इसमें शामिल नहीं होना चाहिए।”

कांग्रेस ने भी भाजपा को घेरा

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर कहा, “बीजेपी और मोदी सरकार दलित विरोधी है। ये बात खुद उनके वरिष्ठ नेता और सात बार के सांसद रहे रमेश चंदप्पा जिगाजिनागी ने कही हैं। जिगाजिनागी दलित समुदाय के प्रमुख नेता है। मोदी कैबिनेट में मंत्री नहीं बनाए जाने पर उन्होंने दुखी होकर कहा- मुझसे तमाम लोग कह रहे हैं कि बीजेपी दलित विरोधी है। मोदी सरकार की कैबिनेट में सारे ऊंची जाति के लोग भरे हैं।

 

 

हाथरस भगदड़ कांड: SIT जांच में बाबा साकार हरि की मुसीबतें बढ़ना तय? जानें सर्वे में लोगों ने क्या कहा

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन