Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। साइंस में पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 नंबर के साथ पहला नंबर हासिल किया है।
Bihar Board 12th Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 12.80 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, इसमें से 11 लाख 7, 330 छात्र पास हो गए। इस तरह से पासिंग पर्सेंटेज 86.5 रहा, हालांकि यह पिछले साल से थोड़ा कम है। इस बार तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने बाजी मारी है। साइंस में पश्चिमी चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 नंबर के साथ पहला नंबर हासिल किया है। आर्ट्स में वैशाली की अंकिता कुमारी 473 और कॉमर्स में रौशनी कुमारी ने टॉप किया है। रौशनी को 95 फीसदी अंक मिले हैं।
प्रिया हर विषय पर 2-2 घंटे फोकस करती थीं। वह डॉक्टर बनना चाहती हैं, इसलिए कोटा में रहकर तैयारी कर रही। 10वीं के बाद अब उसने 12वीं में भी सफलता का परचम लहराया है। प्रिया के पिता किसान हैं और मां गृहिणी हैं। साधारण परिवार से आने वाली प्रिया डॉक्टर बनने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। प्रिया कहती है कि उसके पिता बस यही कहते हैं कि तुम बस पढ़ाई करो, तुम्हें डॉक्टर बनना है। वह अपनी जमीन बेचकर उसे पढ़ाएंगे। साल 2023 में मैट्रिक परीक्षा में प्रिया 8वें नंबर पर रहीं थीं लेकिन इस बार उन्होंने अपने हाथ से यह मौका नहीं जाने दिया और टॉप कर गईं।
बिहार बोर्ड इस साल इनाम राशि में दोगुनी बढ़ोतरी कर चुका है। 12वीं के टॉपर्स को पहले से ज्यादा नकद पुरस्कार देंगे। पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 2 लाख रुपये की नकद राशि, एक लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल दिया जायेगा। दूसरे स्थान पर आने वाले स्टूडेंट को 1.5 लाख रुपये का इनाम और तीसरे नंबर पर रहने वाले को 1 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। इसके अलावा चौथे से 10वें नंबर पर रहने वाले छात्रों को 30,000 रुपये इनाम के तौर पर दिया जाएगा। इस तरह से प्रिया को सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।