लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली के करगैना गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 21 वर्षीय युवती पिछले करीब 16 सालों से अपने बाल खा रही थी जिसके कारण उसके पेट में करीब 2 Kg बाल जमा हो गए थे. पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची और ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया. बरेली के जिला अस्पताल के मुताबिक वो ट्राइकोफेजिया नामक मानसिक विकार से पीड़ित है जिसके कारण मरीज अपने बाल खाने लगे.
डॉक्टरों के मुताबिक पेट में जमा बालों की वजह से युवती की आंत बंद हो गए थे. इस बीमारी का पता तब चला जब 20 सितंबर को लड़की के परिजन बरेली के जिला अस्पताल आए और सीटी स्कैन में लड़की के पेट में बालों का ढेर दिखा. इस बात का पता चलने पर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.
वहीं बरेली के जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने इस बीमारी के बारे में कहा कि ट्राइकोफेजिया एक मानसिक विकार है, जिसके कारण मरीज अपने बाल खाने लगते है. उन्होंने आगे बताया कि लड़की के पेट में ट्राइकोफेजिया बीमारी का संकेत मिल रहा है और इसी वजह से लड़की की कई चरणों में काउंसलिंग की गई. मनोचिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार ने काउंसलिंग की और बाद में लड़की ने स्वीकार किया कि 5 साल की उम्र से वो अपने सिर के बाल खा रही थी. उन्होंने बताया कि उसके पेट में करीब 2 Kg बाल जमा हो गए थे जो 26 सितंबर को ऑपरेशन के बाद निकाला गया.
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…