Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पेट में दर्द होने पर पहुंची अस्पताल, ऑपरेशन के बाद निकाले 2 Kg बाल

पेट में दर्द होने पर पहुंची अस्पताल, ऑपरेशन के बाद निकाले 2 Kg बाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली के करगैना गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 21 वर्षीय युवती पिछले करीब 16 सालों से अपने बाल खा रही थी

Advertisement
Trichophagia
  • October 7, 2024 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली के करगैना गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां 21 वर्षीय युवती पिछले करीब 16 सालों से अपने बाल खा रही थी जिसके कारण उसके पेट में करीब 2 Kg बाल जमा हो गए थे. पेट में दर्द होने पर अस्पताल पहुंची और ऑपरेशन के बाद बाहर निकाला गया. बरेली के जिला अस्पताल के मुताबिक वो ट्राइकोफेजिया नामक मानसिक विकार से पीड़ित है जिसके कारण मरीज अपने बाल खाने लगे.

युवती की आंत हो गए थे बंद

डॉक्टरों के मुताबिक पेट में जमा बालों की वजह से युवती की आंत बंद हो गए थे. इस बीमारी का पता तब चला जब 20 सितंबर को लड़की के परिजन बरेली के जिला अस्पताल आए और सीटी स्कैन में लड़की के पेट में बालों का ढेर दिखा. इस बात का पता चलने पर डॉक्टरों के भी होश उड़ गए.

डॉक्टर एमपी सिंह ने क्या कहा?

वहीं बरेली के जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने इस बीमारी के बारे में कहा कि ट्राइकोफेजिया एक मानसिक विकार है, जिसके कारण मरीज अपने बाल खाने लगते है. उन्होंने आगे बताया कि लड़की के पेट में ट्राइकोफेजिया बीमारी का संकेत मिल रहा है और इसी वजह से लड़की की कई चरणों में काउंसलिंग की गई. मनोचिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार ने काउंसलिंग की और बाद में लड़की ने स्वीकार किया कि 5 साल की उम्र से वो अपने सिर के बाल खा रही थी. उन्होंने बताया कि उसके पेट में करीब 2 Kg बाल जमा हो गए थे जो 26 सितंबर को ऑपरेशन के बाद निकाला गया.

Haryana Election: कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें गुरुग्राम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 में की गई जमा

Advertisement