Chhatisgarh: RDC की निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कैंडिडेट करें आवेदन

RDC Recruitment 2022 आरडीसी भर्तियां, (RDC Recruitment 2022) नई दिल्ली: रायपुर में कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आरडीसी (RDC) की 67 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.  सहायक ग्रेड -3, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर बहाली निकली है. अगर उम्मीदवार आरक्षित वर्ग है तो उन्हें पांचवी पास होना अनिवार्य है. और अगर उम्मीदवार सामान्य […]

Advertisement
Chhatisgarh: RDC की निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास कैंडिडेट करें आवेदन

Aanchal Pandey

  • January 14, 2022 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

RDC Recruitment 2022

आरडीसी भर्तियां, (RDC Recruitment 2022)

नई दिल्ली: रायपुर में कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा आरडीसी (RDC) की 67 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है.  सहायक ग्रेड -3, स्टेनोग्राफर और अन्य पदों पर बहाली निकली है. अगर उम्मीदवार आरक्षित वर्ग है तो उन्हें पांचवी पास होना अनिवार्य है. और अगर उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के है तो उन्हें न्यूनतम आठवीं पास होना अनिवार्य है.

योग्यता

आरडीसी भर्ती के उम्मीदवारों को कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) में डिप्लोमा सहित शॉर्टहैंड, इंटरनेट, एमएस वर्ड (MS Word) और अन्य आवश्यक योग्यताओं का ज्ञान होना जरुरी है. अनारक्षित उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री में न्यूनतम 45 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को स्नातक डिग्री में न्यूनतम 40 फीसदी अंक प्राप्त होनी चाहिए.

पदों का विवरण

स्टेनोग्राफर अंग्रेजी – 02
स्टेनोग्राफर हिंदी – 10
सहायक ग्रेड -3: 50
चपरासी -05

RDC Recruitment 2022 के लिए इच्छुक कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट districts.ecourts.gov.in/raipur पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडे 31 जनवरी, 2022 तक ही आवेदन कर सकते है.

ये भी पढ़ें :-

Jacqueline Fernandez out of The Ghost: नागार्जुन की द घोस्ट से इस वजह से बाहर हुईं जैकलीन फर्नांडीज?

Achille Lauro ГЁ invertito? La opinione del interprete

 

Advertisement