पटना : सीएम नीतीश कुमार से नाराज़गी के बीच अब JDU के दिग्गज नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बात दें, सुबह ही पार्टी ने उन पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था और पार्टी ने उनसे नोटिस भेजकर जवाब माँगा था. अब RCP सिंह ने अपने पद […]
पटना : सीएम नीतीश कुमार से नाराज़गी के बीच अब JDU के दिग्गज नेता आरसीपी सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. बात दें, सुबह ही पार्टी ने उन पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया था और पार्टी ने उनसे नोटिस भेजकर जवाब माँगा था. अब RCP सिंह ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इस बात का ऐलान उन्होंने नालंदा स्थित अपने गांव से किया है.
Bihar | JD(U) leader RCP Singh announced leaving the party & talked about forming his own party at a press conference in Mustafapur today
(File photo) https://t.co/9VPeS3xbyR pic.twitter.com/fBR1NEBmcc
— ANI (@ANI) August 6, 2022
बता दें, हाल ही में RCP सिंह का राज्यसभा कार्यकाल खत्म हुआ था लेकिन पार्टी ने उन्हें सदन नहीं भेजा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने अब जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी से अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच उन्होंने यह कदम लिया. आरसीपी सिंह ने शनिवार को अपने गांव में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जहां उन्होंने जेडीयू छोड़ने की घोषणा कर दी. बता दें, पार्टी ने RCP से भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा था. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उनसे जवाब माँगा था.
जानकारी के मुताबिक इस संपत्ति के ब्यौरे को जेडीयू के ही नेताओं ने जुटाया है। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर जमीनें आरसीपी सिंह की पत्नी गिरजा सिंह और दोनों बेटियों लिपि सिंह, लता सिंह के नाम पर दर्ज हैं। आरोप ये है कि आरसीपी सिंह ने 2016 के अपने चुनावी हलफनामे में इन संपत्तियों का जिक्र ही नहीं किया था।
गौरतलब है कि जेडीयू नेताओं की रिपोर्ट में सामने आया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और उनके घर वालों ने साल 2013 से अब तक नालंदा जिले के अस्थावां और इस्लामपुर ब्लॉक में करीब 40 बीघा जमीन खरीदी है. इस रिपोर्ट में कई और जिलों में भी संपत्ति होने का आरोप लगाया गया है. जेडीयू की तरफ से इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार के जीरो टॉलरेंस की नीति बताया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके किसी नेता के खिलाफ जांच करने और उनसे सवाल-जवाब करने वाली जेडीयू देश की पहली पार्टी है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया